[ad_1]
- राजस्थान से हरिद्वार और अन्य जगहों में अस्थि विसर्जन के लिए रोज 4- 5 बसें चलेंगी
- राज्य में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6657 पहुंची, अब तक 156 की जान गई
दैनिक भास्कर
May 23, 2020, 04:37 PM IST
जयपुर. शनिवार को राजस्थान में कोरोना के 163 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 23, पाली में 19, नागौर में 17, राजसमंद में 14, जालौर और उदयपुर में 13-13, डूंगरपुर और कोटा में 10-10, बाड़मेर और झुंझुनू में 6-6, अजमेर और जयपुर में 5-5, सिरोही और झालावाड़ में 4-4, टोंक और बीकानेर में 3-3, सीकर और धौलपुर में 2-2, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों का आकड़ा 6,657 पर पहुंच गया। साथ ही, राज्य में तीन मौतें भी दर्ज की गईं। इनमें जयपुर में 2 और कोटा में 1 मौत हुई। इसके बाद राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 156 पहुंच गया।
राजस्थान में 3 मार्च को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद से अब तक करीब 83 दिनों में कुल आंकड़ा 6,657 तक पहुंच चुका है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें 3692 रिकवर भी हो चुके हैं। वहीं, 3258 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2695 एक्टिव केस बचे हैं।
गहलोत ने कहा- अस्थि विसर्जन के लिए निशुल्क बसें चलाएंगे
प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद विभिन्न कारणों से परिजन दिवंगत लोगों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए। अब ऐसे में अस्थियां विसर्जन कराने के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी और किराया भी नहीं लिया जाएगा। इन बसों में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले किसी भी परिवार के दो या तीन सदस्य मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने अस्थि विसर्जन के लिए बसों की आवाजाही पर सहमति दे दी है।
कोरोना अपडेट्स
-
अजमेर में जेएलएन अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 12 साल के बच्चे का शुक्रवार को जन्मदिन मनाया गया। अस्पताल स्टाफ ने बच्चे के लिए केक मंगवाया और गाना गाकर बधाई दी। जन्मदिन पर ही बच्चे को देर शाम सबसे बड़ा उपहार मिला, जब उसकी कोरोना की एक रिपोर्ट निगेटिव आई।
- जयपुर: शहर की जेल राहत की खबर आई है। जेल में संक्रमित पाए गए 188 कैदियों में से 69 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
- भरतपुर में दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद दो युवकों को आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड से छुट्टी दे दी गई। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि इनके अलावा 6 अन्य रोगियों की भी पहली रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इस तरह अब तक 123 कोरोना पॉजिटव रोगी अस्पताल में इलाज से निगेटिव हो चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही भरतपुर को कोरोना मुक्त कर लिया जाएगा।
33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना, सिर्फ बूंदी जिला अब तक सेफ
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1722 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1233 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 458, कोटा में 369, डूंगरपुर में 312, अजमेर में 284, पाली में 276, नागौर में 273, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 100, सिरोही में 100, बांसवाड़ा में 85, राजसमंद में 83, झुंझुनूं में 83, सीकर में 79, जैसलमेर में 78 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 76, बीकानेर में 75, चूरू में 64, झालावाड़ में 56 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 41, अलवर में 40, धौलपुर में 38, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में एक पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 10 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 81 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 15, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।
[ad_2]
Source link