[ad_1]
जोधपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

जोधपुर में तिंवरी के समीप बड़ला बासनी में गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण खेत में उतरा सेना का हेलिकॉप्टर। फोटो- जेठमल जैन
- जोधपुर से दूसरे हेलिकॉप्टर में पहुंचे तकनीकी विशेषज्ञ
जिले के तिंवरी के पास बड़ला बासनी में गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण सेना के एक हेलिकॉप्टर को एक खेत में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। बाद में जोधपुर से दूसरे हेलिकॉप्टर से पहुंचे तकनीकी विशेषज्ञों ने हाथों हाथ इसकी खराबी को ठीक कर दिया। बाद में दोनों हेलिकॉप्टर ने वहां से उड़ान भरी। खेत में हेलिकॉप्टर को उतरा हुआ देख मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने बड़े उत्साह के साथ हेलिकॉप्टर में सवार सैन्य अधिकारियों की आवभगत करने की कोशिश की।
सेना का एक हेलिकॉप्टर जोधपुर से अपनी नियमित उड़ान पर था। इस दौरान पायलट को हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराब का अहसास हुआ। पायलट ने सावधान बरतते हुए इसे वहां पर नीचे उतारने का फैसला किया। एक खेत में ही उन्होंने आपात स्थिति में अपने हेलिकॉप्टर को उतार दिया।
खेत में हेलिकॉप्टर को उतरते देख ग्रामीण मौके पर एकत्र होना शुरू हो गए। वे कौतुहल से हेलिकॉप्टर को निहारने में लगे रहे। वहीं कुछ लोग हेलिकॉप्टर से उतरे सैन्य अधिकारियों के लिए चाय-पानी ले आए। सैन्य अधिकारियों में एक बार ग्रामीणों की मनुहार को ठुकरा दिया। बाद में बहुत आग्रह करने पर उन्होंने चाय स्वीकार की। थोड़ी देर में जोधपुर से तकनीकी विशेषज्ञों को लेकर एक अन्य हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गया। उन्होंने हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को ठीक किया। बाद में दोनों हेलिकॉप्टर ने एक साथ वहां से जोधपुर बेस के लिए उड़ान भरी।
[ad_2]
Source link