[ad_1]

कपिल देव (फ़ाइल फोटो)
कपिल देव (Kapil Dev) को दिल्ली के फॉर्टिस एसकॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद ही उन्हें 25 अक्टूबर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 3, 2020, 9:50 AM IST
क्या कहा वीडियो मैसेज में?
कपिल ने 21 सकेंड का एक वीडियो मैसेज जारी किया, जहां वो पूरी तरह फिट दिख रहे थे. उन्होंने इस वीडियो में एक प्राइवेट बैंक के एक खास कार्यक्रम में बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैं कपिल देव बोल रहा हूं. मैं 11 नवंबर को बार्कले परिवार के साथ अपनी कहानी शेयर करूंगा, कुछ क्रिकेट से जुड़ी कहानियां, कुछ यादें. त्योहार का सीजन चल रहा है इसलिए तैयार हो जाइए सवाल-जवाब के साथ.’
अफवाहों का दौरसोमवार को सोशल मीडिया पर कहा गया कि 61 साल के कपिल देव को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों ने ये भी कहना शुरू कर दिया कि उनका निधन हो गया है. कपिल के पूर्व खाथी खिलाड़ी मदनलाल ने ट्विटर पर इन अफवाहों को लेकर नाराज़गी जताई. उन्होंने लिखा कि उनके दोस्त के स्वास्थ्य और सलामती को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं वो असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना है. कपिल देव हर दिन बेहतर हो रहे हैं.
Speculation on a colleagues health and well being is insensitive and irresponsible. Our friend, Kapil Dev is on the path to recovery and getting better each day. At a time where the family has been through stress owing to his hospitalization, please let us be sensitive.
— Madan Lal (@MadanLal1983) November 2, 2020
ये गलत है
कपिल के करीबी लोग इस बात से गुस्सा और हैरान थे कि लोगों ने उनकी मौत की खबर फैला दी. एक सूत्र ने कहा, ‘हर जगह निगेटिव लोग होते हैं. वीडियो सोमवार को बनाया गया है, अफवाहों के आने के बाद. बैंक के साथ बातचीत ऑनलाइन होगी’.
[ad_2]
Source link