[ad_1]

केएल राहुल पर संजय मांजरेकर ने खड़े किये थे सवाल
केएल राहुल (KL Rahul) की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुई है टेस्ट टीम में वापसी, संजय मांजरेकर ने खड़े किये थे सेलेक्शन पर सवाल
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 6:52 PM IST
मांजरेकर पर भड़के श्रीकांत
श्रीकांत ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की बातों को बकवास करार दिया है और उन्होंने कहा कि मांजरेकर मुंबई के क्रिकेटरों से आगे नहीं सोच पाते. उन्होंने कहा, ‘संजय मांजरेकर की बात आप छोड़ दीजिये, उनके पास कोई और काम नहीं है. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा, ‘केएल राहुल के टेस्ट टीम में सेलेक्शन पर सवाल? संजय मांजरेकर किसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो मुझे नहीं लगता मैं उनसे सहमत हूं. आप सिर्फ विवाद पैदा करने के लिए सवाल खड़े नहीं कर सकते. केएल राहुल ने हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं, आप उनका टेस्ट रिकॉर्ड देख सकते हैं. संजय मांजरेकर जो कह रहे हैं वो बकवास है, मैं उसे नहीं मानता.’
IPL 2020: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया का खिलाड़ी चोटिल, तूफानी पारी खेल दिलाई थी जीतकेएल राहुल के चयन पर क्यों खड़े किये मांजरेकर ने सवाल
संजय मांजरेकर ने केएल राहुल के टेस्ट में खराब प्रदर्शन को आधार बनाते हुए उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़े किये हैं. केएल राहुल ने 12 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया. आखिरी 27 टेस्ट पारियों में उनका औसत महज 22.23 है. राहुल ने वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टेस्ट खेला था जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वो घरेलू सीजन में टीम इंडिया से बाहर रहे. केएल राहुल अपनी पिछली पांच टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे. साउथ अफ्रीका में उनका औसत 7.1 रहा. इंग्लैंड वो 29 की औसत से रन बना सके.वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी औसत 18 रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल ने 10.7 की औसत से रन बनाए.
[ad_2]
Source link