[ad_1]
कोटपूतली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोटपूतली। नकली घी के साथ छह आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
- जयपुर जिले के कोटपूतली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- गाय का देसी घी बताकर गांवों में रोज बेच रहे थे 2 क्विंटल नकली घी
- सभी आरोपी गुजरात के रहने वाले
(अनिल कौशिक)। राजस्थान में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को असली के नाम पर नकली देसी घी बेचने के आरोप में छह लोगों को अरेस्ट कर उनके पास से दो क्विंटल 15 किलो 510 ग्राम नकली घी बरामद किया है।
पुलिस ने इन्हें बालाजी मार्केट के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोग गुजरात के रहने वाले हैं। ये लोग पिछले कुछ दिनों से यहां आस-पास के गांवों में नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
रोज 2 क्विंटल नकली घी बेचते थे, ग्रामीणों को ऐसे फांसते थे
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गुजरात के रहने वाले हैं और यहां रोज 2 क्विंटल नकली घी बनाकर आस-पास के गांवों में बेचते थे। ये लोग ग्रामीणों को यह कहकर फांसते थे कि गुजरात में पशु अधिक होने के कारण वहां घी सस्ता है। नकली घी को गाय का शुद्ध देसी घी बताकर 200 से 300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से नकली घी बेचते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने आकाश घडवी 24 पुत्र प्रकाश घडवी निवासी सांबरकांटा, विकाश बाघरी 22 पुत्र रमेश भाई, भारत भाई 27 पुत्र जगाभाई, जयंती 40 पुत्र बच्चू भाई, भरत भाई 27 पुत्र जगाभाई, विलाश 19 पुत्र विजय, जयेश 19 पुत्र जयंती को गिरफ्तार किया है। ये सभ गुजरात के सांबरकांठा और अरवल जिलों के रहने वाले हैं।
[ad_2]
Source link