[ad_1]
- फिल्म सोनचिड़िया की शूटिंग के लिए धौलपुर में एक महीने रुके थे सुशांत सिंह राजपूत
- फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए भी जयपुर आए थे, पूरी शूटिंग जयपुर और राजस्थान के कई हिस्सों में की थी
दैनिक भास्कर
Jun 14, 2020, 08:33 PM IST
जयपुर. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे। रविवार को उन्होंने मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सलियन ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में काम किया था। इसके साथ कई फिल्मों के सिलसिले में सुशांत राजस्थान भी आए। उनकी चंबल के डाकुओं पर बनी फिल्म सोनचिड़िया की शूटिंग धौलपुर और आसपास इलाके में हुई थी।
इस फिल्म की शूटिंग 15 जनवरी 2018 से शुरू होनी थी। लेकिन, सुशांत 10 दिन पहले ही यहां आ गए थे। उन्होंने चंबल के डाकू के अपने रोल में अच्छी तरह से ढलने और भाषा सीखने के लिए बहुत मेहनत की थी। चंबल में पढ़ाई कैसे करते हैं, वहां कैसे रहते हैं। यहां के परिवेश को जाना, समझा और सीखने के बाद अपने रोल को जीवंत भी किया था।
बाइक चलाने का था काफी शाैक, कई बार बाजाराें में छाेटे माेटे एक्सीडेंट भी हुए
लाेकल लाइन प्राडयूसर पप्पू कंषाना कहते हैं कि धाैलपुर में 60 दिन और ग्वालियर में दस दिन शूटिंग मूवी साोनचिड़िया की हुई थी। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत पैदल या फिर बाइक से अकेले ही शूटिंग स्पाॅट पहुंच जाते थे। धाैलपुर में वे इस दौरान वे स्थानीय लाेगाें से अभिवादन कर मिलते थे। 15 जनवरी 2018 काे शुरू हुई शूटिंग 4 अप्रेल 2018 तक हुई। पप्पू ने बताया कि जंगल व बीहड में ज्यादा सीन थे, इसलिए वे मेरे साथ वहां की डकैताे की जानकारी लेने और जहां डकैत रहते थे, उस जगह जरुर जाते थे। लाइन प्राडयूसर पप्पू कंषाना ने बताया कि माेटर साइकिल का ज्यादा शाैक था। इसलिए शूटिंग से फ्री हाेते ही पल्सर बाइक चलाने के लिए मंगाते थे। कई बार ताे बाइक चलाते वक्त बाजार में छाेटे माेटे एक्सीडेंट भी सामने आने वाहन चालकाें से हाे गए थे, लेकिन बाइक चलाकर वे खुश नजर आते थे।
मूडी थे सुशांत, मूड के ऊपर था किसी से मिलने जुलने का मिजाज
लाेकल कलाकार जाे कि मनाेज वाजपेयी की गैंग में शामिल थे, ओमवीर शर्मा कहते हैं कि वे मूडी थे। बात करें ताे बढिया करें नहीं करनी है ताे किसी से नहीं करनी है। वे शूटिंग के दाैरान उनका किसी से मिलना या बात करना उनके मूड पर डिपेंड हाेता था। धाैलपुर में पुराना शहर, फद्दी का चाैराहा, अस्पताल, फूटा दरवाजा, सब्जी मंडी, पुराना शहर सब्जी गली, पशु चिकित्सालय सहित चंबल किनारे बसे गांव भमराैली, घेर, गमां, भूडाखेडा, कठूमरी, घुरैया खेडा, भैसेंना ताल और चंबल के बीहड में शूटिंग के दाैरान सुशांत ने पल यहां बिताए। सुशांत चंबल के बीहडाें काे देखकर अचंभा करते था। यहां लाेग कैसे रहते हाेंगे, कैसे यहां रहकर जीवन यापन हाेगा उनका।

बाजरे की राेटी, चना साग और भैंस का मक्खन लाेकल व्यक्तियाें से मंगाकर खाते थे
लाेकल कलाकार और शूटिंग में लगे लाेगाें ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत धाैलपुर में करीब तीन महीने रहे, उनका स्वभाव बढिया था। खाने पीने का देशी भाेजन पसंद करते थे, इसलिए वे हमारे घर से बाजरे की राेटी, चना की सब्जी, घर का बना मक्खन मंगा लेते थे और शूटिंग स्थल पर ही खाते थे। राजनिवास पैलेस में 3 अप्रेल 2018 के दिन शूटिंग खत्म हाेने के बाद उनकी विदाई पार्टी हुई। उनकाे पारंपरिक राजस्थानी साफा बांधकर विदाई दी गई।


धौलपुर और आसपास के गांव में सोनचिड़िया फिल्म की शूटिंग की
फिल्म सोनचिड़िया की शूटिंग के लिए सुशांत 2018 में मार्च-अप्रैल में धौलपुर पहुंचे थे। यह फिल्म चंबल के डाकुओं से संबंधित थी। इसकी शूटिंग के लिए सुशांत यहां करीब 1 महीने रुके थे। इस दौरान उन्होंने धौलपुर के आसपास गांवों में शूटिंग की थी। एक सीन में वे धौलपुर के पुराना शहर में पुलिस की गोली लगने से घायल होकर सड़कों पर घूमते दिखे थे। यहां एक अस्पताल की परिवार नियोजन कल्याण वैन को छीन कर भागते हैं। सोनचिड़िया की अभिनेत्री भूमि पेडणेकर के साथ अस्पताल पहुंचते हैं। यहां पुलिस उन्हें घेर लेती है। पुलिस की फायरिंग से सुशांत सिंह की मौत हो जाती है।

शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग जयपुर परकोटे में की
इससे पहले साल 2013 में सुशांत फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के शूटिंग के लिए राजस्थान आए। इस फिल्म की पूरी शूटिंग की जयपुर परकोटे में हुई थी। इसमें सुशांत ने एक टूरिस्ट गाइड का रोल निभाया था। उनके साथ इस फिल्म में परिणिति चौपड़ा और वाणी कपूर ने भी काम किया था। इस फिल्म के गाने जोधपुर के मेहरानगढ़ किले पर भी फिल्माए गए थे।






[ad_2]
Source link