[ad_1]

Viral Video: चलती गाड़ी में मस्ती-मस्ती में मारी भैंस को लात, ऐसे पड़ी ‘ऊपर वाले की लाठी’
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, आपने शेर, सांप और हाथी की कई लड़ाई देखी होंगी. आपने जंगल में चूहे-बिल्ली और शेर के दुर्लभ वीडियो भी देखे होंगे. लेकिन इस बार ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक व्यक्ति भैंस (Buffalo) को लात मारने की कोशिश करता है, लेकिन उसे ऊपर वाले की लाठी ऐसे पड़ती है, जिसको देखकर आप भी समझ जाएंगे कि कर्म का फल जरूर मिलता है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पीछे बाइक पर बैठा है, भैंस के पास से गुजरते वक्त वो जोर से उसे लात मारता है. लेकिन वो बेलेंस खो देता है और सड़क किनारे गिर जाता है. गाड़ी चला रहा शख्स भी गिर जाता है और बाइक दूर फिंका जाती है. 5 सेकंड का वीडियो खब वायरल हो रहा है.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कर्मा को कोई मैन्यू नहीं होता. ये आपको वही देता है, जिससे आप हकदार है और इसे तत्काल मिला.’
देखें Video:
Karma has no menu.
It serves you what you deserveAnd when it is instant….. pic.twitter.com/4HCGAn5iYy
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 25, 2020
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 25 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 47 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…
For sure happy to see this happen…..
— Meghna Girish (@megirish2001) May 25, 2020
Instant Karma. 😄
— Devika (@Dayweekaa) May 25, 2020
Newton law class bunk ki hogi.
— दीपड़ा (@TheNeelkanth) May 25, 2020
What a sicko! Served him right
— S… (@Owl_Princess_) May 25, 2020
This has to be one of the most satisfying 5 second videos I have watched in a long long time.
— Mr. Shrestha (@ShriMangoman) May 25, 2020
[ad_2]
Source link