[ad_1]
जयपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जयपुर एयरपोर्ट। विंटर शेड्यूल जारी हुआ, 6 नई फ्लाइट्स हुईं शामिल, 41 फ्लाइट्स को मिला स्लॉट।
(शिवांग चतुर्वेदी)। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोनाकाल में फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल शुरू होने जा रहा है। कोरोना के चलते इस बार फ्लाइट्स की संख्या में अपेक्षाकृत रूप से कम बढ़ोतरी होगी। अभी एयरलाइंस ने 38 फ्लाइट का शेड्यूल दिया हुआ है और अब नए विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या 41 हो जाएगी।
एविएशन सेक्टर में हर साल 2 बार फ्लाइट्स का शेड्यूल लागू होता है। अक्टूबर के अंतिम रविवार से फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू होता है और मार्च के अंतिम रविवार से समर शेड्यूल शुरू होता है। अब 25 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू होगा।
कोरोना का असर, शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं
इस बार फ्लाइट्स के शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। कोरोना के असर के चलते फ्लाइट्स की संख्या में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 38 फ्लाइट्स का शेड्यूल है, जिनमें से औसतन 28 फ्लाइट रोजाना संचालित हो रही हैं।
कई फ्लाइट ऐसी हैं, जो सप्ताह में 2 से 3 दिन ही संचालित होती हैं, इसकी वजह से फ्लाइट्स की संख्या अपेक्षाकृत कम है। विंटर शेड्यूल के दौरान चूंकि राजस्थान में पर्यटन सीजन रहता है, ऐसे में फ्लाइट संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद थी, जो इस बार पूरी नहीं हो पा रही है। हालांकि नए शेड्यूल में स्पाइसजेट की 3 नई फ्लाइट शुरू होंगी। इसके अलावा गो एयर 2 फ्लाइट शुरू करेगी और इंडिगो 1 नई फ्लाइट शुरू करेगी। वहीं इंडिगो की पुणे, इंदौर व हैदराबाद की 3 फ्लाइट बंद हो जाएंगी।
जयपुर एयरपोर्ट से ये 6 नई फ्लाइट शुरू होंगी –
- सुबह 6:10 बजे मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-5343
- सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए गो एयर की फ्लाइट G8-389
- सुबह 10:10 बजे बेंगलूरु के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-774
- दोपहर 2:50 बजे दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-8714
- शाम 4:30 बजे हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-773
- रात 8:45 बजे दिल्ली के लिए गो एयर की फ्लाइट G8-218
[ad_2]
Source link