[ad_1]
- सीमा सील करने के आदेश से अफवाह को मिला बल
दैनिक भास्कर
Jun 10, 2020, 05:53 PM IST
जोधपुर. कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद दबाव में आई राज्य सरकार ने आज सीमा सील करने का फरमान जारी कर दिया। इसके साथ ही अफवाह का बाजार गर्म हो गया। लोगों को लगने लगा कि राज्य सरकार एक बार फिर लॉक डाउन लागू करने वाली है। वहीं कुछ लोग मान बैठे की गुटका-जर्दा पर रोक लगने वाली है। ऐसे में पान की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पान की दुकानों पर लंबी कतारे लग गई। वहीं इस अफवाह की आड़ में कई दुकानदारों ने चांदी कूट ली।
प्रदेश की सीमा सील करने के आदेश में राज्य सरकार ने थोड़ी देर में ही संशोधन कर दिया। लेकिन लोगों के बीच यह अफवाह फैल गई कि राज्य सरकार सख्ती के साथ एक बार फिर लॉक डाउन लगाने जा रही है,ताकि कोरोना का फैलाव रोका जा सके। वहीं लोगों को सबसे अधिक आशंका गुटका-जर्दा पर रोक की सताने लगी। ऐसे में देखते ही देखते पान की दुकानों पर लोग खरीदारी करने निकल पड़े। शहर की अधिकांश पान की दुकानों के बाहर भारी जमावड़ा देख कई लोग चौंक उठे। माजरा समझ में आया तो वे भी कतार में जा खड़े हुए। कई स्थान पर पुरुषों की कतार लंबी होने पर महिलाएं भी अलग से लाइन लगाकर खड़ी हो गई। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग रोक को महज अफवाह करार देकर खारिज करने में लगे रहे, लेकिन दुकानों के बाहर कतारें कम नहीं हुई। कई दुकानदारों ने मौके का फायदा उठाते हुए गुटका व जर्दा के दाम बढ़ा दिए। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें खुली थी, लेकिन जर्दा-गुटका की बिक्री पर रोक लगी रहने के कारण इसके शौकीन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में लोग इस बार सतर्क होकर पहले से स्टॉक जमा करने में जुट गए।
फोटो एल देव जांगिड़
[ad_2]
Source link