[ad_1]
जयपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जयपुर में भाजपा मुख्यालय से चौंमू पैलेस के लिए बस में रवाना होते भाजपा पाषर्द प्रत्याशी।
- नगर निगम हैरिटेज के बाद अब ग्रेटर के प्रत्याशियों की करवायी बाड़ेबंदी, चौंमू पैलेस में ठहराया
नगर निगम चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा को अपने पार्षद प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त होने का डर सताने लगा है। इसी कारण सोमवार को नगर निगम ग्रेटर के सभी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की। भाजपा मुख्यालय पर एक-एक कर पहुंचे प्रत्याशियों को तीन बसों के जरिए सीकर रोड पर चौंमू पैलेस ले जाया गया। हालाकि इस दौरान विद्याधर नगर क्षेत्र के कई प्रत्याशी नहीं पहुंचे। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई कि कही ये पार्षद बगावत न कर बैठे, लेकिन इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए भाजपा शहर अध्यक्ष ने कहा कि वे सभी प्रत्याशी अपने निजी वाहनों से होटल पहुंच रहे है। आपको बता दें कि रविवार को भाजपा ने नगर निगम हैरिटेज के सभी प्रत्याशियों को अजमेर रोड पर महापुरा के पास एक होटल में भेजा था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे, कि अगले दिन ग्रेटर के प्रत्याशियों को भी कही होटल में भेजा जा सकता है।
मुख्य सचेतक बोले कल नहीं आए शपथ लेने तो खो सकते है वोटिंग राइट
बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी के मामले में सरकार में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने एक नया बयान देकर भाजपा की धड़कने बढ़ा दी। उन्होने कहा कि नियमानुसार मतगणना के तुंरत बाद पार्षद प्रत्याशियों की मौजूदगी वहां अनिवार्य होती है। क्योंकि जीते हुए प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी मौके पर शपथ दिलाते है। अगर ऐसे में कोई जीता हुआ प्रत्याशी शपथ लेने से वंचित रहता है तो वह मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग राइट खो देता है। इस पर भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि हम विधि विशेषज्ञों से इस संबंध में राय ले रहे हैं, उसके बाद ही कोई निर्णय करेंगे।

भाजपा मुख्यालय पर बैग-ट्रॉली लेकर पहुंचे प्रत्याशी।
सुबह आया मैसेज, दिन में बैग-ट्रॉली लेकर पहुंचे मुख्यालय
एक पार्षद प्रत्याशी ने बताया कि उनके पास सुबह मैसेज आया कि आपको कुछ दिन ट्रेनिंग दी जाएगी, इसलिए आप दोपहर 12 बजे तक मुख्यालय पहुंच जाए। इसके बाद पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने कपड़े व जरूरी सामान बैग में लेकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जहां से उन्हे दोपहर में तीन अलग-अलग बसों के जरिए चौंमू पैलेस के लिए रवाना किया गया।

चौंमू पैलेस पहुंचने के बाद अपने-अपने कमरे की चाबी मिलने का इंतजार करते प्रत्याशी।
प्रशासिनक ढ़ाचे का दुरूपयोग कर सकती है सरकार
भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी के मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा कहा है कि सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है और यह पार्षदों को तोड़ने व अपना मेयर बनाने के लिए हर हथकंडे अपना सकती है। उन्होने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार इन चुनावों में प्रशासनिक ढांचे का जमकर दुरुपयोग का रही है। कांग्रेस ने जयपुर में नगर निगम में बीजेपी का वोट तोड़ने की कोशिश की और जिला प्रमुख को भी तोड़ने का काम किया।
पहले भी मिल चुका है अपनों से धोखा
भाजपा को करीब आखिरी महापौर चुनाव में अपनों ने ही झटका दिया था। उस समय स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी भाजपा अपना मेयर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी। गुटबाजी और भीतरघात के कारण भाजपा से बागी होकर चुनाव लडे विष्णु लाटा कांग्रेस के सहयोग से मेयर बने थे। ऐसे में भाजपा अब मेयर के चुनाव से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
[ad_2]
Source link