[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bikaner Corona Caeses Control Is Being Done By Reducing The Scope Of Investigation, Positive Data Being Added After Two Days
बीकानेरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना जांच के लिए लगातार लिए जा रहे सैंपल।
कोरोना रोगियों की लगातार बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए चिकित्सा विभाग ने बीकानेर में ना सिर्फ जांच का सिलसिला रोक दिया है बल्कि पॉजिटिव रोगियों को सूचना भी अब विलंब से दी जा रही है ताकि इनकी गणना उसी दिन के पॉजिटिव रोगियों में ना हो मंगलवार को बीकानेर में 205 कोरोना रोगी घोषित किए गए थे, जबकि बुधवार को यह संख्या घटकर 83 रह गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव रोगियों को अब 1 दिन बाद सूचना मिल रही है। पूर्व में आरटीपीसीआर जांच का परिणाम संदिग्ध रोगी को 24 घंटे में मिल रहा था लेकिन अब यह समय अंतराल 48 घंटे हो गया है।
जांच केंद्र भी हुए कम
बीकानेर में जांच का सिलसिला भी कम किया गया है। पूर्व में जहां शहर की सभी डिस्पेंसरी पर कोविड जांच हो रही थी, लेकिन अब पीबीएम अस्पताल सेटेलाइट अस्पताल के अलावा इक्का-दुक्का डिस्पेंसरी में ही जांच हो रही है।
पहले नोटिस की चेतावनी, अब किया मना
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुरुआत में साढ़े तीन हजार लोगों की जांच हर रोज करने की व्यवस्था की थी प्रति डिस्पेंसरी जांच का टारगेट दिया गया था। टारगेट पूरा नहीं करने पर चिकित्सकों को 17 सीसी नोटिस की चेतावनी भी दी गई लेकिन अब इसके उलट चिकित्सकों को जांच नहीं करने के लिए कहा जा रहा है। अगर कोई रोगी बुखार से ज्यादा पीड़ित नजर आता है तो उसकी कोई जांच की जाती है अन्यथा कोरोना रोगियों को दी जाने वाली दवाएं लिखकर भेज दिया जाता है।
निजी लेब में नहीं हो रही जांच
कोरोना रोगी की अन्य जिलों में निजी लेबोरेटरी में जांच हो रही है लेकिन बीकानेर में ऐसा नहीं हो रहा। यहां जांच सिर्फ सरकारी व्यवस्था पर निर्भर है। स्थानीय लोग निजी जांच की मांग कर रहे हैं।
मंगलवार को 83 रोगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बुधवार को रोगियों में कमी आई है। शाम तक जारी रिपोर्ट में 83 रोगी ही पॉजिटिव मिले हैं।
[ad_2]
Source link