[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Loot In Jewellery Showroom In Jaipur Worth Of 80 Lakhs By Showing A Revolver To The Jeweller, His Son And Servant
जयपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैनाड़ रोड पर श्री बालाजी ज्वैलरी के बाहर स्कूटी पर सवार तीन बदमाश सीसीटीवी फुटेज नजर आए। ये बदमाश हथियारबंद थे, जिन्होंने करीब 80 लाख रुपए से ज्यादा के गहने लूटे और ज्वैलर की स्कार्पियो लूटकर भाग निकले।
- करीब 10 मिनट तक दुकान में रहे तीनों बदमाश, तीनों के पास थी रिवॉल्वर
- मुरलीपुरा इलाके में बैनाड़ रोड पर नाड़ी का फाटक के पास हुई वारदात
- ज्वैलर की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी को विश्वकर्मा इलाके में छोड़कर भागे बदमाश
शहर में बैनाड़ रोड पर नाड़ी का फाटक के पास हथियारबंद तीन बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने लूटे और फिर ज्वैलर की स्कोर्पियो लेकर भाग निकले। बदमाशों ने यह वारदात महज आठ मिनट में की। वे दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर शोरुम में घुसे थे। दिनदहाड़े लूट से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा और अन्य अधिकारी एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी गई।
जानकारी के अनुसार जोरावर नगर निवासी ज्वैलर दिनेश कुमार सैनी का श्री बालाजी ज्वैलर्स के नाम से नाड़ी का फाटक के पास शोरुम है। उनके मुताबिक लूटी गई ज्वैलरी की कीमत करीब 80 से 90 लाख रुपए से ज्यादा है। सैनी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 4 मिनट पर वे शोरुम में बैठे थे। उस वक्त उनका बेटा रोशन, नौकर कान्हा भी मौजूद था। तभी तीन चेहरे पर मास्क लगाकर शोरुम में तीन युवक अंदर घुस गए।
आठ मिनट शोरुम में रहे तीनों हथियारबंद बदमाश
तीनों बदमाशों ने ज्वैलर दिनेश सैनी, उनके बेटे व नौकर की कनपटी पर रिवॉल्वर तान ली। उन्हें कहा कि तीनों चुपचाप एक कोने में बैठ जाओ। इसके बाद दो बदमाशों ने शोरुम में रखी सोने चांदी के आभूषणों को एक बैग में भर लिया। यह बैग बदमाश अपने साथ लेकर आए थे। करीब आठ मिनट शोरुम में लूटपाट के बाद बदमाशों ने ज्वैलर दिनेश सैनी से उनकी स्कार्पियो की चाबी मांगी। इस चाबी को काउंटर से लेकर बाहर पहुंचे और दिनेश सैनी की स्कार्पियो में ही लूटी गई ज्वैलरी लेकर भाग निकले।
लूटपाट के बाद ट्रेफिक पुलिस को दी सूचना
दिनेश सैनी ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने अपने बेटे रोशन से कहा कि वह 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे। जबकि वे खुद सड़क पर पैदल भागते हुए नाड़ी का फाटक पर पहुंचे। वहां ड्यूटी दे रहे यातायात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद झोटवाड़ा, मुरलीपुरा व करधनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के करीब एक घंटे बाद तलाशी के दौरान पुलिस को लूटी गई स्कार्पियो विश्वकर्मा इलाके में सफेदा फार्म हाउस के पास हाइवे पर लावारिस हालत में मिली।
[ad_2]
Source link