[ad_1]
जयपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जयपुर-नई दिल्ली डबल डेकर ट्रेन शनिवार से शुरू हो गई।
- रेलवे ने शुक्रवार देर शाम डबल डेकर का डेस्टिनेशन स्टेशन बदला
- जयपुर जंक्शन से 141 और गांधीनगर से 42 यात्री ट्रेन में बैठे
(शिवांग चतुर्वेदी). जयपुर-दिल्ली-जयपुर के बीच करीब साढ़े छह माह बाद शनिवार से डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई। लॉकडाउन में लंबे समय से ट्रेन संचालन बंद होने का असर ट्रेन के चक्कों की बजाय रेलवे के संचालन से जुड़े अफसरों पर देखने को मिला। ऐसा इसलिए, क्योंकि रेलवे अफसरों की कमजोर प्लानिंग का शिकार एक बार फिर यात्रियों को होना पड़ा।
दरअसल, रेलवे ने बुधवार शाम को डबल डेकर ट्रेन के जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच संचालन होने का नोटिफिकेशन जारी किया। इसके बाद गुरुवार से ट्रेन में रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया। इधर, दिल्ली मंडल ने ट्रेन को सराय रोहिल्ला पर लेने से मना कर दिया। इसका पता चलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इसकी वजह पूछी तो पता चला कि सराय रोहिल्ला पर तो कोविड डेडिकेटेड कोच यानी आइसोलेशन कोच खड़े हैं।
इसके बाद आनन फानन में ट्रेन का डेस्टिनेशन स्टेशन सराय रोहिल्ला से बदलकर दिल्ली कैंट किया गया। इसके चलते वापसी में ट्रेन की बुकिंग भी प्रभावित हुई। शुक्रवार शाम को ट्रेन सिस्टम पर अपडेट हुई, जिसके बाद टिकट बुकिंग शुरू हो सकी।
जयपुर से 183 गए और दिल्ली से सिर्फ 83 यात्री ही आए
शनिवार सुबह 6 बजे ट्रेन जयपुर जंक्शन से रवाना हुई। ट्रेन में 141 यात्री जयपुर जंक्शन से सवार हुए। रेलवे सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि जयपुर जंक्शन के अलावा ट्रेन में 42 यात्री गांधीनगर स्टेशन से सवार हुए।
यह ट्रेन जयपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 10:10 बजे दिल्ली कैंट पहुंची। वापसी में दिल्ली कैंट से शाम 5:50 बजे रवाना हुई, जो रात करीब सवा दस बजे जयपुर जंक्शन पहुंची। वापसी में ट्रेन में दिल्ली से गांधीनगर के लिए 13 और जयपुर के लिए 69 यात्री बुक हुए।
[ad_2]
Source link