[ad_1]
- लोगों ने खाकी पर लगाया बजरी खननकर्ताओं से वसूली का आरोप
- रोटिया में हादसे के बाद पीपलू अस्पताल में हंगामा
दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:21 AM IST
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के पास रोटिया में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस के मौके पर मौजूद होने व बजरी वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगा हंगामा किया। इसके साथ ही पीपलू थानाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। धक्कामुक्की में थानाधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर पर मामूली चोंट भी आई।
गुरुवार देर शाम पास रोटिया निवासी राजाराम उर्फ राजू (28) पुत्र रामकरण जाट बाइक से झिराना से पास रोटिया जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने व परिजन शव लेकर पीपलू सीएचसी पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पीपलू पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस बल अस्पताल पहुंचा।
माहौल उस समय बिगड़ गया जब ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस के मौके पर मौजूद होने व बजरी वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगा हंगामा खड़ा करते हुए थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की कर हमला करते हुए मारपीट कर दी। ऐसे में पुलिस को यहां से उल्टे पांव लौटना पड़ा। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होने की सूचना पर जाप्ता के साथ पहुंचे तथा हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
एसपी आदर्श सिद्धू, एडीएम सुखराम खोखर सहित एसटीएफ के साथ पीपलू थाने पर पहुंचे। जहां विरोध कर रहे लोगों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। जहां पहले दौर की वार्ता के बाद घटनास्थल का एसपी सहित आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। हालांकि देर रात्रि में ढाई बजे तक वार्ता बेनतीजा रही तथा शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
16 घंटे बाद मध्यस्थता में हुई वार्ता, बनी सहमति
शुक्रवार सुबह से पुलिस के आला अधिकारी परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद एसपी आदर्श सिद्धू, एएसपी विपिन शर्मा, एडीएम सुखराम खोखर, उपखंड अधिकारी पीपलू डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर पीपलू थाने पर पहुंचे। जहां प्रतिनिधि मंडल को फिर से वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
इस बीच पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी सामुदायिक अस्पताल पीपलू में विरोध कर रहे परिजनों के एवं ग्रामीणों के बीच पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही इस संबंध में वार्ता को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल के साथ थाने पर पहुंचे।
जहां कई दौर की वार्ताओं के बादशव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमति बनी। पीपलू सीएचसी के मोर्चरी में रखे मृतक के शव का शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बाद पोस्टमार्टम शुरु हुआ। करीब 16 घंटे बाद प्रशासन व प्रतिनिधि मंडल के बीच सहमति बनने से पोस्टमार्टम हो पाया।
50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग:
ग्रामीण व परिजन मृतक आश्रितों को मौके पर ही 50 लाख रुपए के मुआवजे, एक को सरकारी नौकरी व दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के निलंबन की मांग पर अड़े थे। लेकिन शुक्रवार सुबह वार्ता के दौरान सौंपे गए मांग पत्र में मृतक के परिवार को 20 लाख नकद आर्थिक सहायता, मृतक के परिवार से एक को सरकारी नौकरी, एसआईटी टीम को तुरंत प्रभाव से मय थाना स्टॉफ सहित निलंबित करने, राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज नहीं करने की मांग की। वार्ता में इनमें किसी भी मांग पर सहमति नहीं बनी। एसपी ने कहा एसआईटी टीम अगर दोषी होगी तो मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सीधे निलंबन नहीं किया जा सकता हैं।
ट्रैक्टर पकड़ा, चालक गिरफ्तार:
पुलिस ने घटना के बाद तत्काल घटकारिता करने वाले ट्रैक्टर तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं। इधर, धन्ना भगत ट्रस्ट टोंक एवं जाट धर्मशाला ट्रस्ट डिग्गी की ओर से मृतक राजाराम उर्फ राजू पुत्र रामकरण जाट निवासी पास रोटिया की पुत्री रिंकू को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए सहायता राशि प्रदान की हैं।
दोनों ट्रस्टों ने 51-51 हजार रुपए की एफडी के रुप में सहायता प्रदान की गई हैं। एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया पुलिस पर धक्का-मुक्की कर हमला करने के मामले में एसएचओ की ओर से 3-4 व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया। वहीं परिजनों के गणेशलाल जाट ने दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
[ad_2]
Source link