[ad_1]
बारां28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में आरोपी प्रेमचंद।
- पूछताछ में आरोपी प्रेमचंद ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और भाई को कई बार आपत्तिजनक हालत में देखा था
जिले के नारेड़ा गांव में 23 सितंबर को युवक की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसके बड़े भाई ने ही की थी। आरोपी ने सोते समय ही भाई का गला काट डाला था। इसकी वजह थी कि आरोपी को शक था कि उसके भाई के संबंध उसकी पत्नी से है।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि नारेड़ा गांव के खेत में युवक दौलतराम का शव 23 सितंबर को मिला था। मामले में मृतक का सगा बड़ा भाई प्रेमचंद ही आरोपी है। मृतक के अपनी पत्नी (भाभी) से संबंध होने के कारण प्रेमचंद ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। मृतक की तीन माह पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी पीहर में रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक दौलतराम के दो भाई हैं, एक बड़ा प्रेमचंद और एक छोटा रणजीत। 24 सितंबर को छोटे भाई रणजीत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 23 सितंबर को दौलतराम खाना खाकर खेत में सोने गया था। जिसकी अगले दिन सुबह लाश मिली। जिसकी गर्दन पर तीन से चार वार के निशान थे। जिसके बाद दौलतराम को अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस को मृतक के बड़े भाई की हरकतें संदिग्ध लगीं
जांच के दौरान पुलिस को मृतक के बड़े भाई प्रेमचंद की हरकतें संदिग्ध लगीं। जिससे पूछताछ की गई तो पहले मना करता रहा। पुलिस द्वारा कुछ तथ्य सामने रखने पर आरोपी टूट गया, उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जिसमें उसने बड़े भाई दौलतराम के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने की बात बताई।
नशे का लती था मृतक
पूछताछ के दौरान प्रेमचंद ने बताया कि मृतक दौलतराम गांजे के नशे का आदी था। साथ ही उसकी हरकतें भी ठीक नहीं थी। इस दौरान अपनी भाभी से ही अवैध संबंध बन गए। आरोपी प्रेमचंद के कई बार दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। दोनों को समझाया भी, लेकिन दौलतराम नहीं माना। इसके कारण सोने के दौरान धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी थी।
[ad_2]
Source link