[ad_1]
बीकानेर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- हर इलाके में डेंगू रोगी सामने आ रहे, तेज बुखार और सिरदर्द है प्रमुख लक्षण
एक तरफ कोरोना की मार से परेशान बीकानेर में अब डेंगू ने दस्तक दे दी है। अधिकांश डिस्पेंसरी में डेंगू के रोगी सामने आ रहे हैं, जिसके बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। निजी अस्पतालों में भी डेंगू रोगी बढ़ गए हैं। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, जस्सूसर गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के रोगी सामने आए हैं।
फिजिशियन डॉ. सुनील तंवर ने बताया कि हर रोज डेंगू के नए रोगी सामने आ रहे हैं। इसमें अधिकांश के प्लेटलेट्स कम होते हैं। वहीं, कुछ रोगी तेज बुखार से ग्रसित है। पिछले दस दिन में ही पंद्रह से बीस रोगी अकेले डॉ. तंवर के पास पहुंच चुके हैं।
चिकित्सा विभाग के उप निदेशक व मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. राहुल हर्ष ने बताया कि डेंगू ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नियमित रूप से डेंगू रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे रोगियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
क्या है लक्षण
तेज बुखार और सिरदर्द ही डेंगू का मुख्य लक्षण है। इन दिनों लोग कोरोना से भयभीत होने के कारण तेज बुखार होते ही कोरोना की जांच करवा रहे हैं। चिकित्सकों की सलाह है कि ऐसे रोगियों को डेंगू की जांच भी करवानी चाहिए। प्लेटलेट्स कम होने पर डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है, ऐसे में सतर्कता आवश्यक है। डेंगू में आंखों में दर्द, उल्टी, जी घबराने जैसी शिकायत रहती है।
[ad_2]
Source link