[ad_1]
अजमेर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अजमेर। पंचायत समिति के वार्ड व जिला परिषद के वार्डो के लिए भाजपा कार्यालय में आवेदन फॉर्म देते लोग।
- अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में 35 वार्ड हैं
पंचायत राज चुनाव की सरगर्मियां जिले में शुरू हो गई हैं। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले सभी पंचायत समिति के वार्ड व जिला परिषद के वार्डों के लिए भाजपा से टिकट मांगने वालों ने आवेदन किए। जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि माखुपुरा स्थित बिड़ला सिटी वॉटर पार्क में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, अजमेर ग्रामीण के चुनाव प्रभारी किशन गोपाल दरगड़, अजमेर ग्रामीण चुनाव संयोजक नरेन्द्र सिंह चूंडावत व सह संयोजक सतीश बंसल को दावेदारों ने अपने आवेदन उत्साह से प्रस्तुत किए।
अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में 35 वार्ड हैं। इस अवसर पर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि जनता राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीतियों से त्रस्त है और गांवों की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त
मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव में पार्टी की चुनाव संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के किए जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने देहात भाजपा के महामंत्री जीतमल प्रजापत को पंचायतराज चुनाव के लिए जिला संयोजक व शक्तिसिंह रावत को चुनाव सह संयोजक नियुक्ति किया है।
इसी प्रकार जवाजा पंचायत समिति के लिए कमांडर डाउसिंह रावत संयोजक व बसन्त सिंह रावत को सह संयोजक, मसूदा में हरदेवसिंह रावत को संयोजक व सुरेन्द्र सिंह कानाखेड़ा को सह सहसंयोजक, भिनाय में सुभाष वर्मा को संयोजक व भंवरलाल चौधरी को सह संयोजक, पीसांगन में रमेश सिंह रावत भगवानपुरा को संयोजक व लालचंद प्रजापत को सहसंयोजक, श्रीनगर में अशोक वैष्णव संयोजक व सत्यनारायण शर्मा सहसंयोजक, अजमेर ग्रामीण में नरेन्द्र सिंह चूंडावत संयोजक व सतीश बंसल को सहसंयोजक, केकडी में राजेन्द्र विनायका को संयोजक व सत्यनारायण चौधरी को सह संयोजक, सरवाड़ में दिनेश तोतला संयोजक व किशनलाल बैरवा सहसंयोजक, सावर में अनिल मित्तल संयोजक व विजयप्रताप सिंह शक्तावत को सहसंयोजक, किशनगढ़ में शंभू शर्मा को संयोजक व राजीव शर्मा को सहसंयोजक एवं अरार्ई पंचायत समिति के लिए महेन्द्र पाटनी को संयोजक व प्रेमराज चौधरी को सहसंयोजक नियुक्त किया हैं।
[ad_2]
Source link