[ad_1]
- सोशल मीडिया पर वायरल ऊंट की यह तस्वीर बाड़मेर जिले के खोखसर गांव की है
- ऊंट की यह तस्वीर थार के रेगिस्तान में पशुओं के पेयजल संकट को बयां कर रही है
दैनिक भास्कर
Jun 11, 2020, 08:32 PM IST
जोधपुर. थार के रेगिस्तान से एक विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटकते ऊंट ने पानी की सूखी टंकी (हौदी) के पास पहुंचकर दम तोड़ दिया। यह तस्वीर रेगिस्तान के बीच बाड़मेर के खोखसर गांव की है।
पानी की तलाश में पहुंचे ऊंट का मुंह हौदी में लटका रह गया और उसका दम टूट गया। ऊंट की इस तस्वीर ने लोगों को व्यथित कर दिया और वे जमकर सरकार को कोस रहे है। क्योंकि, जलदाय विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति करने में नाकाम रहा है।
ऊंट की यह तस्वीर थार के रेगिस्तान में पेयजल संकट को साफ बयां कर रही है कि क्षेत्र में हालात कितने विकट है। ग्रामीणों का कहना है कि इस टंकी में एक माह में एक या दो बार से ज्यादा पानी नहीं आता। रेगिस्तान का जहाज कहलाने वाला ऊंट अमूमन सात से दस दिन तक बगैर पानी पिए रह सकता है।
पानी की तलाश में भटकते इस ऊंट को देख यहीं लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इसे पानी नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि इस टंकी पर पहले भी कई पशु पानी न मिलने के कारण दम तोड़ चुके है।
बायतु विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके रालोपा के उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि राज्य सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट का समाधान करने का कार्य प्राथमिकता से करना चाहिए। भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में पशुधन के लिए पानी का प्रबंध करना उनके लिए बेहद मुश्किल होता जा रहा है।
[ad_2]
Source link