[ad_1]

रिटायरमेंट से वापस आएंगे युवराज?
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से की संन्यास वापस लेने की अपील, जानिए वजह
- News18Hindi
- Last Updated:
August 14, 2020, 11:32 PM IST
पंजाब ने खोए हैं कुछ अहम खिलाड़ी
बता दें पिछले कुछ सालों में पंजाब ने अपने अहम खिलाड़ी खो दिए हैं. मनन वोहरा, बरिंदर सरान दोनों चंडीगढ़ की टीम में जा चुके हैं. जीवनजोत सिंह और तरुवर कोहली ने भी छतीसगढ़ और मेघालय की टीम में जगह बना ली है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन चाहता है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई में पंजाब की एक नई और मजबूत टीम बनाई जाए.
फवाद आलम की 3911 दिन के बाद हुई पाकिस्तानी टीम में वापसी, छूट गए 88 टेस्टपॉजिटिव पाए जाने के बाद करुण नायर ने दी कोरोना को मात,IPL खेलना अब भी तय नहीं
पिछले महीने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंजाब के कुछ टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ समय भी बिताया था. उनकी ट्रेनिंग के दौरान युवराज ने उन्हें काफी टिप्स दिए. शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, हरप्रीत बरार, सभी ने युवराज के साथ समय बिताया. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में भी शिरकत करने वाले हैं.
युवराज सिंह का करियर
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. युवराज सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतकों की मदद से 1900 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 36.5 की औसत से 8701 रन बनाए. टी20 में युवी के बल्ले से 1177 रन निकले. युवराज सिंह ने भारत को वर्ल्ड कप 2011 और टी20 वर्ल्ड कप 2007 जिताने में सबसे अहम भूमिका अदा की थी.
[ad_2]
Source link