[ad_1]
बाड़मेर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोवंश को बचाने के प्रयास में पटरी से उतरे पहिये, वहीं कुशीप सरहद में पलटी निजी बस।
बालोतरा और मायलावास में गुरुवार को गायों के कारण दो हादसे हो गए। इसमें पहली घटना फूलण रेलवे स्टेशन के पास हुई। यहां रेलवे ट्रैक पर एक गाय के आ जाने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। उधर शाम को समीपवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर हैदराबाद से बालोतरा आ रही एक बस गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई थी।
इस दौरान शाम 8.30 बजे थापन सरहद में गाय को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नाहटा अस्पताल लगाया गया। समदड़ी-भीलड़ी खण्ड के राखी रेलवे स्टेशन के पास फूलण की सरहद में गुरुवार को शाम चार बजे मालगाड़ी के चार पहिये पटरी से उतर गए।
सूत्रों के अनुसार फूलण गांव के सरहद भीलो की ढाणी रेलवे फाटक सी-9 के पास से गायों का झुंड गुजर रहा था तभी अचानक मालगाड़ी आ गई। मालागाड़ी के टकराने से तीन बैल की मौके पर मौत हो गई वही एक गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई। मालगाड़ी से गाय व बेल टकराने से इंजन के पास वाली बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए।
टक्कर के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायल गाय को इलाज के लिए ले जाया गया। सूचना पर दुर्घटना राहत गाड़ी सहित रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को ट्रेनों की आवाजाही के लिए दुरुस्त किया जा सका। बताया जाता है कि समदड़ी से भीलड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी से गाय के टकराने के बाद गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। अधिकारियों के अनुसार हादसे में बोगी का डिब्बा ही बेपटरी हुआ। शुक्र है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
समदड़ी-भीलड़ी खंड में 25 मार्च से लॉक डाउन होने के कारण श्रमिक ट्रेनों के अलावा माल गाड़ियां ही चल रही है। 25 मार्च से लॉक डाउन के चलते यात्री ट्रेनों की आवाजाही निरस्त है। केवल मालगाड़ियां ही चल रहीं हैं।
बालाेतरा . समीपवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर थापन के पास हैदराबाद से बालोतरा आ रही एक निजी बस गाय काे बचाने के प्रयास में अचानक पलट गई। यह हादसा शाम 8.30 बजे के करीब हुअा। इसमें सागरराम पुत्र मेघाराम निवासी रेवाड़ा, गोपाल पुत्र छगनलाल प्रजापत गवालानाड़ी, हीरो पुत्री सागरराम, विकास पुत्र भागीरथ निवासी उमरलाई व गणपत पुत्र घेवरराम निवासी धनवा घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पायलट उम्मेदसिंह व ईएमटी दिनेश प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया।
[ad_2]
Source link