[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Water Department Rejected Demand For Raising The Grade Pay Of Rajasthan Police Constables In Rajasthan To 3600
जयपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजस्थान पुलिस महकमे में शामिल कांस्टेबलों ने करीब 2 महीने पहले सोशल मीडिया पर ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर मुहिम भी छेड़ी थी। जिसमें प्रदेश के लगभग सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी इस मुहिम में साथ दिया था और राज्य सरकार व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। (फाइल फोटो)
- पुलिसकर्मियों की मांग थी कि उनकी ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के बराबर हो
- भर्ती में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास करने का मसला कार्मिक विभाग से जुड़ा बताया
राजस्थान में पुलिस कांस्टेबलों की ग्रेड पे (Constable grade pay) बढ़ाने की मांग पर पानी फिर गया है। इस मांग को प्रदेश के वित्त विभाग ने उचित नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है। इससे पहले कांस्टेबलों का ग्रेड पे बढ़ाने के आंदोलन में प्रदेश के कई विधायकों, सांसदों और पूर्व नेताओं सहित सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के सवाल के जवाब में वित्त विभाग की तरफ से ये जवाब दिया गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान में करीब 87 से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल है। इन कांस्टेबलों की मांग थी कि उनका ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर तृतीय क्षेणी के शिक्षकों के समान 3600 किया जाए। इस संबंध में वित्त विभाग ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे पहले भी यह मांग उठ चुकी है। लेकिन, 20 सितंबर 2017 को विशिष्ट शासन सचिव वित्त (व्यय) की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी द्वारा इस मांग का परीक्षण किया गया था। जिसमें इसको युक्तिसंगत नहीं माना गया है। ऐसे में वित्त विभाग कांस्टेबलों की ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 नहीं करेगा।
पुलिस कांस्टेबलों ने दो महीने पहले सोशल मीडिया पर ग्रेड पे बढ़ाने का मुद्दा उठाया था
करीब 2 महीने पहले सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबलों ने अपनी ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर मुहिम भी शुरु की थी। इसे #राजस्थान_पुलिस_3600GP नाम से ट्विटर पर भी ट्रेंड करवाया था। इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीएमओ को भी टैग किया गया था। पुलिसवालों की इस मांग को लेकर 100 से ज्यादा विधायकों, सांसदों समेत कई जनप्रतिनिधियों ने समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था।
यह थी राजस्थान पुलिस के कांस्टेबलों की मांगें
- ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर तृतीय शिक्षकों के समान 3600 किया जाए
- मैस भत्ता 2 हजार मासिक से बढ़ाकर 4 हजार किया जाए
- हार्ड ड्यूटी अलाउंस (अतिरिक्त ड्यूटी) 4.5 रुपए प्रति घंटे से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति घंटे किया जाए।
- गृह जिले में ट्रांसफर न्यूनतम 14 साल से घटाकर 5 साल किया जाए
- मोबाइल रिचार्ज 500 रुपए प्रति माह दिया जाए।
- वाहन भत्ता पेट्रोल 50 रुपए मासिक से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह किया जाए।
- इन सभी के जवाब देते हुए वित्त विभाग ने पुलिस कांस्टेबलों की मांगों को गृह विभाग, कार्मिक विभाग या वित्त विभाग के अधीन बताते हुए फिलहाल इन सभी मानने से इंकार कर दिया है।
[ad_2]
Source link