[ad_1]
बाड़मेर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सर्दी की दस्तक; कोहरे के आगोश में लाइटें
- 17 व 18 काे जिले के कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश की चेतावनी
इन दिनों गर्मी की दौर खत्म होने के साथ ही सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। एकाएक मौसम भी लगातार बदल रहा है। गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। सूरज भी बादलों में छुपा रहा, दिन में भी हल्की गुलाबी ठंडक का एहसास शुरू हो गया। रात के 12 बजे के बाद तो काफी सर्दी पड़ने लगती है। अगर कोई मकान की छत पर सो रहा है तो उसे ऊनी बिस्तर की जरूरत महसूस हो रही है।
गुरुवार को दिन का पारा 37.2 और रात का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दिन और रात के पारे में करीब 14 डिग्री का अंतर है। इधर मौसम विभाग ने बाड़मेर में 17 व 18 अक्टूबर को आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम के करवट बदलने के साथ ही हल्की सर्दी की दस्तक से अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों की तादाद भी बढ़ गई है। बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं में भी सर्दी-जुखाम, सिर दर्द और खांसी के लक्षण बढ़ रहे हैं। एक तरफ कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में लोग स्वास्थ्य को लेकर पहले से ही सतर्क है।
खांसी-बुखार की स्थिति में जांच के लिए अस्पतालों में डॉक्टरों के पास पहुंच रहे है। बाड़मेर जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के बढ़ते मरीजों से ओपीडी 2 हजार तक पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह में ओपीडी में करीब 400-500 का इजाफा हुआ है।
जिले में दाे दिन में गिरा तीन डिग्री तापमान
बाड़मेर में मौैसम की पलटी खाने से तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। 12 अक्टूबर काे अधिकतम 40 और न्यूनतम 22 डिग्री पारा थाा। 13 काे 39 और 22, 14 काे 39.4 और 24, 15 काे 37.2 और 23.4 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के कारण पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में आने वाले दो दिनों में आकाशीय बिजली की चमक और तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। बाड़मेर में भी 17 व 18 अक्टूबर को एकाएक मौसम बदल सकता है। ऐसे में अगर मौसम बदल कर बारिश होती है तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा।
[ad_2]
Source link