[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- The Seventh Ajmer Virtual Literature Festival Will Be Held Online From Today To October 2, The Festival Will Focus On Mahatma Gandhi Ideas.
अजमेर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सातवां अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन आयोजित हाेगा। दी लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अजमेर फेस्टिवल महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष को समर्पित करते हुए गांधी के विचारों पर केंद्रित हाेगा। समिति के अध्यक्ष एवं समारोह समन्वयक कवि रास बिहारी गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन समारोह में महात्मा गांधी के पपौत्र तुषार गांधी, गांधी पर दुनिया भर में बौद्धिक व अकादमिक वरिष्ठ लेखक सुधीर चंद्र, शिक्षाविद, स्तम्भकार एवं वरिष्ठ प्रशासक एसएन साहू, गांधी के ग्राम्य स्वराज को अपने कार्यों से मूर्त रूप देने वाली सुजाता सिंह, काश्मीरनामा के लेखक अशोक कुमार पांडेय, ओम थानवी, पत्रकार उर्मिलेश, विचारक अपूर्वानंद, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्र, कवि अनिरुद्ध उमट, अनन्त भटनागर सहित कई गांधीवादी विचारक भाग लेंगे। समिति सदस्य निरंजन महावर ने बताया कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी विषयक कविताओं को लेकर एक विराट ऑन लाइन कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि हरिओम पंवार, व्यंग्यकार तेज नारायण बैचेन, कमलेश शर्मा , संदेश त्यागी, कमलेश शर्मा सहित अनेक कवि भाग लेंगे। समिति सदस्य विनोद शर्मा के अनुसार फेस्टिवल से सीधा जुड़ने के लिए ज़ूम एप का लिंक फेस्टिवल के पेज पर उपलब्ध होगा। सोशल मीडिया के इंडियन लिट् पर फेसबुक लाइव से इसका सीधा प्रसारण रहेगा। विभिन्न सत्रों का समय शाम 4.30 से 5 .30 एवं 6 से 7.30 के मध्य रहेगा।
[ad_2]
Source link