[ad_1]
भरतपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- भरतपुर शहर में 2751 प्वाइंटों से हो रही बिजली चोरी, 5 दिन में नगर निगम ने लिखी दूसरी बार चिट्ठी
शहर में 2751 स्ट्रीट लाइट प्वॉइंटों से बिजली चोरी को लेकर नगर निगम आयुक्त खफा हैं। पिछले 5 दिन में उन्होंने भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (बीईएसएल) कंपनी को दूसरी बार पत्र लिखकर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही धमकी दी है कि अगर कंपनी ने चोरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू नहीं की तो यह माना जाएगा कि इसमें बीईएसएल कंपनी की भी मिलीभगत है। ऐसी स्थिति में नगर निगम बिजली का बिल जमा नहीं करवाएगा।
आय़ुक्त ने पत्र में यह भी कहा है कि बिजली चोरी को लेकर बीईएसएल जहां भी कार्रवाई कर वीसीआर भरे। वहां उपभोक्ता से वसूली गई जुर्माना राशि नगर निगम के खाते में जमा कराई जाए। इससे पहले भी नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक ने भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी को पत्र लिखकर भरतपुर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट से बिजली चोरी होने की जानकारी देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। यह बिजली चोरी रात्रि के समय जंफर डालकर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम का स्ट्रीट लाइट बिजली बिल जब औसत से 28 लाख रुपए महीने ज्यादा आने लगा और ऑडिट ने आपत्ति लगाई तो नगर निगम के अधिकारियों की नींद उड़ी। तुरंत शहर में फौरी सर्वे करवाकर बिजली छीजत का पता लगाया।
इस सर्वे में पता चला कि करीब 60 से ज्यादा इलाकों में रोड लाइट प्वॉइंटों से बिजली चोरी हो रही है। इधर, बीईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी स्ट्रीट लाइट से बिजली चोरी के मामले में कंपनी से जो भी सहयोग चाहेंगे वह हम नियमों के तहत देने के तैयार हैं। इसके लिए हम नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठ कर जल्दी ही एक्शन प्लान बनाएंगे।
0
[ad_2]
Source link