[ad_1]
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फ्लाइट्स में अब लौटने लगी रौनक, जयपुर से हो रहा रोजाना औसतन 4800 यात्रियों का आवागमन।
- पिछले 7 दिनों में रोज औसतन 4847 यात्रियों ने की यात्रा
- जयपुर एयरपोर्ट से रोज 28 फ्लाइट्स का हो रहा डिपार्चर
(शिवांग चतुर्वेदी)। देश में कोरोना के एक्टिव केसेस लगातार कम हो रहे हैं। जिसके चलते हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अब जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 4800 आवागमन कर रहे हैं। साथ ही एयरपोर्ट से रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना काल में फ्लाइट्स 25 मई से शुरू हो गई थीं।
फेस्टिवल सीजन में बढ़ी यात्रियों की संख्या
नवरात्रि के इस पर्व के साथ ही लोगों की व्यस्तता बढ़ रही है। जयपुर समेत पूरे प्रदेश में पर्यटन सीजन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रीभार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे पहले सितंबर में जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 26 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था और इस माह अब रोज औसतन 28 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। सितंबर के मुकाबले औसत यात्रियों की संख्या भी 4350 से बढ़कर 4850 तक जा पहुंची है। जयपुर एयरपोर्ट से पिछले सप्ताह में कुल 382 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है, जिनके जरिए कुल 33933 यात्रियों ने यात्रा की है।
जयपुर से मुंबई, बैंगलुरू और कोलकाता की सबसे ज्यादा डिमांड
जयपुर से मौजूदा समय में मुंबई, बैंगलुरू और कोलकाता सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। दोनों ही शहरों के लिए रोज औसतन 5-5 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इसके अलावा बेंगलूरु, दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी 4 से 5 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। हालांकि सबसे ज्यादा यात्रीभार की बात करें तो मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट्स में यात्रीभार ज्यादा है। बड़े शहरों में सबसे कम फ्लाइट चेन्नई के लिए है, जहां के लिए मात्र एक फ्लाइट ही चल रही है।
नवंबर में होगी अधिक बढ़ोतरी
प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और नवंबर माह में यह काफी अच्छा होगा। साथ ही दिवाली के मौके पर भी यात्रीभार में एक साथ बढ़ोतरी होगी। इस बीच 26 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू होगा। इसमें 4 से 6 नई फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। ऐसे में नवंबर माह के पहले सप्ताह से हवाई यात्रा की रौनक जगमग होने के आसार हैं।
जयपुर से औसतन फ्लाइट्स की संख्या एक नजर में
- मुंबई, कोलकाता: रोजाना 5-5 फ्लाइट
- बेंगलूरु और दिल्ली : रोजाना 4 से 5 फ्लाइट
- हैदराबाद : रोजाना 4 फ्लाइट
- पुणे, अहमदाबाद : रोजाना 2-2 फ्लाइट
[ad_2]
Source link