[ad_1]

24 घंटों में 56480 मरीज ठीक हुए हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus India LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना 11.73 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 80 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,40,203 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,881 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 56480 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 517 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 73,15,989 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,20,527 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 6 लाख है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई है. इस समय देश में 6,03,687 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 90.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.63 फीसदी है. डेथ रेट 1.49 प्रतिशत है. 28 अक्टूबर को 10,75,760 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 10,65,63,440 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,289 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से 11 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए और अन्य चार ने हाल ही में यात्रा की थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,504 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.35 लाख हो गई और मृतकों की संख्या 1,324 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को तीन सुरक्षाकर्मियों सहित कोविड-19 के 108 नए मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,580 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को करोना वायरस के 157 नये मरीज सामने आये जबकि 155 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 157 नये मरीज सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को 155 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी . उन्होंने बताया कि अब तक 16,139 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1929 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,81,583 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बुधवार को ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया और भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर कोरोना वायरस महामारी के कारण पड़े प्रभावों पर प्रकाश डाला.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से आयोजित 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय संवाद (ईएफडी) के तहत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिये नयी साझेदारी की.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी ने बुधवार को भारत में ‘एलीफास्ट’ ब्रांड नाम के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट को जारी करने की घोषणा की. कंपनी ने कारवा लिमिटेड के साथ भागीदारी में इस किट को बाजार में उतारा है.
[ad_2]
Source link