[ad_1]

देश में 73 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. (फाइल फोटो)
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 80,88,851 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों के छह लाख से कम होने के साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर देश में 91 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार वायरस से 563 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 73,73,375 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 91.15 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 5,94,386 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.35 प्रतिशत है.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 17,633 हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 164 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,133 मरीजों का उपचार चल रहा है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार से अधिक हुई
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,084 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1718 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,85,306 हो गई है.
झारखंड में लंबे समय बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 883 पर स्थिर रही. राज्य में कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101287 हो गयी.
[ad_2]
Source link