[ad_1]

भारत में कुल 248 दिनों में 65 लाख कोरोना मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus India LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.48 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.32 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 64 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,829 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 82,260 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 55,09,966 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,01,782 लोगों की जान गई है. 9,37,625 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 84.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.63 प्रतिशत है. 3 अक्टूबर को 11,42,131 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,89,92,534 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus in America) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,829 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 82,260 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 55,09,966 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,01,782 लोगों की जान गई है. 9,37,625 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 84.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.63 प्रतिशत है.
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,562 हो गई है और 1,106 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,17,319 हो गई है.
कोविड-19: हरियाणा में 1,188 नए मरीज मिले, 25 की मौत
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण 25 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,450 हो गई है जबकि इस दौरान 1,188 नए मरीज सामने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,576 पहुंच गई.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 734 हो गई, वहीं संक्रमण के 877 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86277 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2610 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,21,400 हो गई है.
[ad_2]
Source link