[ad_1]

Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,412 हो गई है. वहीं देश में इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया था. इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर पथराव
मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,205 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 160 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज का शुल्क निर्धारित करने का आदेश जारी किया
दिल्ली सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 आइसोलेशन बेड का शुल्क 8,000 से 10,000 रुपये, जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 से 18,000 रुपये तय करने का आदेश जारी किया है.
कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 80 हुई
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले; कुल संख्या 2024 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2024 हो गयी है.
[ad_2]
Source link