[ad_1]

Coronavirus News India Updates: प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. शनिवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए और 386 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. भारत के अलावा दुनिया के अनेक देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना कहर बरसा रहा है. विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कोरना फैल चुका है और इससे अब तक 4.25 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दुनिया भर में 76 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा की. पीएम मोदी ने शहर व जिला स्तर पर अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड की उपलब्धता को लेकर, जिनकी भविष्य में जरूरत होगी, अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को इस संदर्भ में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सलाह से आपात योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने मॉनसून के मौसम की शुरुआत के मद्देनजर मंत्रालय को उपयुक्त तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह भी दी.
[ad_2]
Source link