[ad_1]

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,70,468 हो गई है.
Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,70,468 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब 64 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 87.56 फीसदी हो गई. वहीं संक्रमण से अब तक 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या पिछले आठ दिन से लगातार नौ लाख से नीचे है. आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 8,04,528 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल संक्रमित मामलों का 10.92 फीसदी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,53,779 है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है.
Coronavirus Updates in Hindi:
रूसी कोविड-19 टीके के दूसरे चरण का परीक्षण करने के लिए डॉ.रेड्डी को अनुमति देने की सिफारिश
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को भारत में रूसी कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक-पांच के दूसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज को अनुमति देने की सिफारिश की.
कोविड-19 : दिल्ली सरकार ने अगले चरण के सीरो-सर्वेक्षण की शुरुआत की
राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर माह के चरण वाले सीरो-सर्वेक्षण की शुरुआत कर दी गई है, जोकि पहले विलंबित हो गया था.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,946 हो गयी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.24 लाख से अधिक हो गयी है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 824 तक पहुंच गयी है.
[ad_2]
Source link