[ad_1]

अली खान ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था (फाइल फोटो)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में अमेरिकी तेज गेंदबाज ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 23, 2020, 2:48 PM IST
अली का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था और जब वह 18 साल के थे तो उनका परिवार ओहियो बस गया था. अली तभी से अमेरिका में और दुनिया भर में कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) , पीएसएल, ग्लोबल टी20 और बीपीएल जैसे टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं.
सीपीएल में गेंद से किया था प्रभावित
हाल में ही आयोजित हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अली ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था और टीम को खिताब दिलाने के सफर में अहम भूमिका निभाई थी. संयोग से त्रिनबागो का मैनेजमेंट भी कोलकाता नाइट राइडर्स ही करती है. जब से अली ने टी20 टूर्नामेंट खेलना शुरू किया है, उन्होंने अपने बेहतरीन पेस की काबिलियत से सभी को प्रभावित किया. अली वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को भी प्रभावित करने में सफल रहे हैं.2016 में मिली थी अमेरिका की नागरिकता
अली को 2016 में अमेरिका की नागरिकता मिली थी और उन्होंने अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पिछले साल पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया था. अली ने 9 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 23 विकेट लिए. वही 36 टी20 मैचों में उन्होंने 38 विकेट लिए.
ब्रावो को जाता है श्रेय
पिछले तीन सालों में अली खान दुनिया भर की कई बड़ी लीग में खेले हैं. इस साल वह सीपीएल के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल रहे. टीकेआर की ओर से खेलते हुए उन्होंने आठ मैचों में 7.43 के इकोनॉमी से आठ विकेट लिए. पिछले साल भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरों में थे लेकिन उनसे कोई डील फाइनल नहीं हो सकी थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020, KKR vs MI: विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी कोलकाता और मुंबई की टीम, जानिए कौन है किस पर भारी
IPL 2020: गौतम गंभीर ने लगाई एमएस धोनी की फटकार, कहा- लीडरशिप करनी चाहिए
खान की खासियत उनकी रफ्तार है. वह 140 किलोमीटर से तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और टीकेआर में डेथ ओवर में गेंदबाजी करते थे. खान की यॉर्कर को काफी अच्छा माना जाता है. आईपीएल में अली को लाने का श्रेय ड्वेन ब्रावो को जाता है जिनसे उनकी मुलाकात टी20 ग्लोबल लीग में हुई थी.
[ad_2]
Source link