[ad_1]

दिल्ली कैपिटल्स ने तुषार देशपांडे को बेस प्राइस में खरीदा था (फोटो क्रेडिट: तुषार देशपांडे ट्विटर हैंडल)
कभी बल्लेबाज बनने का सपना देखने वाले तुषार देशपांडे (tushar deshpande) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल (IPL 2020 ) में डेब्यू किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 14, 2020, 9:23 PM IST
क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार मुंबई के कल्याण के रहने वाले देशपांडे एक बार लोकल ट्रेन से शिवाजी पार्क जिमखाना एकेडमी आए. एकेडमी आने के लिए उन्होंने लंबा सफर तय किया था, जिस वजह से वह पहले ही थके हुए थे. वह बल्लेबाज बनना चाहते थे. एकेडमी पहुंचने के बाद देशपांडे ने देखा कि वहां पर बल्लेबजों की लंबी कतार लगी है और उस कतार में खड़े रहने से बेहतर वह गेंदबाजों की कतार में चले गए और यही से उनका गेंदबाज बनने का सफर शुरू हुआ.
यह भी पढ़ा:
DC vs RR Live Score, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स ने 162 रनों का लक्ष्य दिया
IPL 2020: शॉ हुए गोल्डन डक, बिहू डांस करके आर्चर ने मनाया विकेट का जश्न, देखें Video
देशपांडे का क्रिकेट करियर
25 साल के तुषार दाएं हाथ के मीडियम पेसर है. वह मुंबई की तरफ से अंडर 16 और अंडर 19 खेल चुके हैं, साथ ही इंडिया ए और इंडिया ब्लू की तरफ से भी वह खेल चुके हैं. देशपांडे कूच बिहार ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके चर्चा में आए थे और उन्हें उसी सीजन 2016- 2017 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला था. 2018- 2019 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 23 रन देकर पांच विकेट लिए थे. 20 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 50 विकेट लिए, जबकि 20 टी20 मैचों में उन्होंने 31 विकेट लिए.
[ad_2]
Source link