[ad_1]

IPL 2020: रवींद्र जडेजा हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के नए मैच फिनिशर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 11 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से मैच जिताया
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 6:17 AM IST
जडेजा का जानदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जब क्रीज पर उतरे तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सबसे सेट बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया था. चेन्नई को इसके बाद 15 गेंदों पर 33 रनों की जरूरत थी. 18वें ओवर में जडेजा ने महज 4 रन खर्च किये और इस तरह चेन्नई को 2 ओवर में 30 रनों की दरकार थी. चेन्नई को ये मैच जीतने के लिए बड़ी हिटिंग की जरूरत थी. दिक्कत की बात ये थी कि सैम कर्रन गेंद को ठीक से हिट नहीं कर पा रहे थे ऐसे में जडेजा ने टीम को जीत दिलाई का साहस दिखाया.
A nail-biting finish. @imjadeja finishes off in style 👏👏#CSK win by 6 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/eaoeT1cU4k
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
फर्गुसन के ओवर में ठोके 2 चौके एक छक्का
आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक लोकी फर्गुसन को केकेआर ने अटैक पर लगाया और उन्होंने अपनी पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन खर्च किये. इसके बाद जडेजा ने उनकी चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया. फर्गुसन ने अगली गेंद नो बॉल फेंकी जिसपर जडेजा ने 2 रन तो लिए ही साथ में उन्हें फ्री हिट भी मिली. फ्री हिट को जडेजा ने छक्के के लिए पहुंचा दिया और अंतिम गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर ओवर में 20 रन बटोर लिये.
अंतिम ओवर का रोमांच
केकेआर ने आखिरी ओवर युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को दिया. जिन्होंने पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिये. इसके बाद जडेजा से भी उन्होंने एक गेंद खाली निकाल कोलकाता को मैच में वापस ला खड़ा किया. अंतिम दो गेंदों पर चेन्नई को 7 रनों की दरकार थी और फिर जडेजा ने मिडविके पर बेहद लंबा सिक्स जड़ा. आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था और जडेजा ने एक बार फिर छक्का जड़ चेन्नई को जीत दिला दी. बता दें जडेजा ने पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए थे और अगली 7 गेंदों पर उन्होंने 28 रन बना डाले. जडेजा ने तेजी से 31 रन बनाकर अपनी टीम को तो जिताया ही साथ में उन्होंने ये भी ऐलान किया कि चेन्नई के नए मैच फिनिशर वो खुद हैं.
[ad_2]
Source link