[ad_1]
आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने लिए गड्ढा खोद रही है. उन्होंने लिखा, ‘आखिर केकेआर अपने लिए गड्ढा क्यों खोद रही है? पहले ओवर में 13 रन बने और उसके बाद से टीम ने सिर्फ 16 रन बनाए हैं. जल्द ही विकेट गिरेगा अगर ये ऐसे ही खेलते रहे.’
आकाश चोपड़ा की ये बात सही साबित हुई. पावरप्ले में केकेआर ने 48 रन बनाए लेकिन इसके बाद 8वें ओवर से कोलकाता के 2 विकेट जल्दी ही गिर गए. सबसे पहले शुभमन गिल को करन शर्मा ने जबर्दस्त गुगली पर बोल्ड किया. करन शर्मा की गेंद को शुभमन बैकफुट पर खेल गए और उनका लेग स्टंप उड़ गया. शुभमन गिल ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.इसके बाद सुनील नरेन बल्लेबाजी के लिए आए और उन्हें भी कोलकाता ने अगले ही ओवर में खो दिया. सुनील नरेन ने 7 गेंदों में 7 रन बनाए. 10 ओवर में कोलकाता की टीम 70 रन ही बना सकी. तेजी से बल्लेबाजी करने वाले नीतीश राणा ने पहली 60 में से 34 गेंद खेली और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35 रन ही बनाए.
Why is #KKR digging a hole for themselves? 13 off the first over. And only 16 runs since then. A wicket will fall soon…if they keep going this way.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 29, 2020
चेन्नई-कोलकाता ने किये टीम में बदलाव
बता दें इस मुकाबले में कोलकाता और चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव किये. चेन्नई ने 3 बदलाव करते हुए डुप्लेसी, इमरान ताहिर और मोनू शर्मा को बाहर किया, वहीं कोलकाता ने प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर रिंकू सिंह को मौका दिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, एन जगदीशन, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, करन शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी एन्गिडी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, ऑयन मॉर्गन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लोकी फर्गुसन, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती
[ad_2]
Source link