[ad_1]

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान काफी मजेदार तरीके से आउट हुए.
इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने 8 गेंद में 14 रन की पारी खेली. अपनी इस छोटी-सी पारी में राशिद ने कई मजेदार शॉट खेले और फिर आउट हो गए. राशिद एक ही गेंद पर दो बार आउट हुए.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 14, 2020, 10:07 AM IST
इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने 8 गेंद में 14 रन की पारी खेली. अपनी इस छोटी-सी पारी में राशिद ने कई मजेदार शॉट खेले और फिर आउट हो गए. राशिद एक ही गेंद पर दो बार आउट हुए. यह वाकया काफी मजेदार रहा. दरअसल, हैदराबाद को आखिर में 7 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी. राशिद खान और शाहबाज नदीम बल्लेबाजी कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे.
IPL 2020: क्या धोनी के गुस्से के कारण अंपायर ने बदला फैसला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
राशिद खान स्ट्राइकर एंड पर थे और टीम को जीत दिलाने के लिए हर तरह के शॉट खेलने की कोशिश में जुटे हुए थे. इसी दौरान शार्दुल की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर मारने की कोशिश की. इस कोशिश में वह क्रीज के काफी पीछे थे और उनका पैर विकेट से टकरा गया. वहीं, दूसरी तरफ राशिद के इस शॉट को दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने हाथों में कैच लपक लिया. दीपक इस कैच को लपक कर काफी खुश नजर आए.IPL 2020: सनराइजर्स को हराकर छठे नंबर पर CSK, जानें किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप
कुछ देर में दीपक चाहर को पता चला कि राशिद खान पहले ही हिट विकेट आउट दे दिए गए हैं. इस तरह राशिद खान एक ही गेंद पर दो बार आउट हो गए. पहले हिट विकेट और दूसरा कैच आउट. राशिद के विकेट के बाद कमेंटेटर ने कहा कि वह हार्दिक पंड्या स्टाइल कर रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.
Rashid Khan wicket (Hit Wicket + caught out)🏏#CSKvsSRH #csk #RashidKhan #SRH #dhoni #umpire #IPL2020 pic.twitter.com/0SDaRUP6eT
— Ryan De Sa (@ryandesa_07) October 13, 2020
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की 8 मैचों में यह पांचवी हार थी. अबतक हैदराबाद 3 जीत हासिल कर प्वॉइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट +0.009 और 6 प्वॉइंट हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच रविवार (18 अक्टूबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. यह मैट अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा.
[ad_2]
Source link