[ad_1]

केएल राहुल
IPL 2020:: पंजाब फिलहाल चौथे स्थान पर है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स के भी समान अंक हैं. पंजाब को रविवार को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 2:22 PM IST
राहुल की उम्मीद
राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘हम जीत के साथ अंक करके चौथे स्थान पर बने रहने की कोशिश करेंगे .’ उन्होंने कहा कि रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओस की भूमिका अहम रही और उनके गेंदबाजों को गीली गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा .
क्या कहता है प्लेऑफ का समीकरण?चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच में जीतने के बाद भी पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं है .अगर सनराइजर्स अपना दोनों मैच जीत ले तो पंजाब की टीम बाहर हो जाएगी.अगर सनराइजर्स की टीम एक मैच हार जाए तो फिर पंजाब के लिए उम्मीदें बन सकती है.
मैच में टॉस फैक्टर
उन्होंने कहा ,‘ हमने मैच से पहले इस पर बात की थी . यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था . मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का फैसला लेता क्योंकि बाद में ओस पड़ रही थी .’
क्रिस गेल की तारीफ
राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं . उन्होंने कहा ,‘ गेल ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं . लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि वैसे भी वह काफी प्रेरणादायक हैं . वह माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं और उनकी बल्लेबाजी मजेदार होती है .’ उन्होंने कहा ,‘ कोई नहीं कह सकता कि वह 41 वर्ष के हैं . लगता है कि पहली बार आईपीएल में उतरे हैं .’
[ad_2]
Source link