[ad_1]

क्रिस गेल (फोटो- KXIP)
इस बार के सीज़न में क्रिस गेल (Chris Gayle) टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं थे. लिहाज़ा उन्हें पहले 7 मैचों से बाहर रखा गया. लेकिन जैसे ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली पंजाब की किस्मत बदल गई.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 11:29 AM IST
गेल आए, जीत लाए
इस बार के सीज़न में गेल टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं थे. लिहाज़ा उन्हें पहले 7 मैचों से बाहर रखा गया. इसके अलावा वो फूड प्वाइजनिंग के चलते दो दिनों के लिए हॉस्पिटल में भी थे. लेकिन जैसे ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली पंजाब की किस्मत बदल गई. गेल ने इस सीज़न में 5 मैचों में शिरकत की है और पांचों मैच में पंजाब को जीत मिली है. गेल का लक फैक्टर पंजाब के लगातार काम आ रहा है. अब गेल के अच्छे लक की जरूरत पंजाब को बाक़ी बचे मैच में भी है. यहां दो और जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.
लगातार बना रहे हैं रनओपनिंग करने वाले गेल इस सीज़न में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ रहे हैं. ऐसे में पंजाब के मिडिल ऑर्डर को खासी मजबूती मिल गई है. वो हर मैच में अच्छी साझेदारी कर रहे हैं. साथ ही खास बात ये है कि गेल मैच को फिनिश करने की कोशिश करते हैं. अब तक उन्होंने 5 मैचों में 35.4 की औसत से 177 रन बनाए हैं.
आज बनेगा छक्कों का रिकॉर्ड?
क्रिस गेल के पास आज मौका होगा टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे करने का. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 7 और छक्कों की जरुरत है. इस सीज़न में वो अब तक 15 छक्के लगा चुके हैं.
[ad_2]
Source link