[ad_1]

आउट होने के बाद वापस पेवेलियन लौटते हुए गेल (फोटो- KXIP)
IPL 2020: क्रिस गेल (Chris Gayle) ने महज 63 गेंदों पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 7:24 AM IST
क्या थी गेल की गलती?
राजस्थान के खिलाफ क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली. चौकै-छक्के की बारिश करने वाले गेल आईपीएल में अपने सातवें शतक के करीब पहुंच गए. 19वें ओवर में जोफरा आर्चर की तीसरी गेंद पर गेल शानदार छक्का लगाकर कर 99 के स्कोर पर पहुंच गए. गेल के बल्ले से एक और शतक लगना तय था. लेकिन चौथी गेंद पर वो बोल्ड हो गए. यॉर्कर लेंथ की गेंद सबसे पहले गेल के के बल्ले को छूते हुए विकेट से टकरा गई. इसके बाद गुस्से में गेल अपने बल्ले को ज़मीन पर मारना चाहते थे. लेकिन बैट हवा में लहराते हुए मिड विकेट की तरफ पहुंच गई. हालांकि बाद में गेल ने पैवेलियन लौटते हुए आर्चर से हाथ भी मिलाया.
Loved that. pic.twitter.com/XQkL66YtCT
— DrDublin (@DrDublin1) October 30, 2020
गेल का धमाका
क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंदों पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए. यानी कुल 72 रन उन्होंने सिर्फ चौके -छक्के से पूरे किए. गेल ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. मौजूदा आईपीएल में गेल के बल्ले से ये तीसरी हाफ सेंचुरी थी. छक्के की बारिश करने वाले गेल अब सबसे ज्यादा छक्का लगाने की दौड़ में तीसरे नंबर पर पहंच गए हैं. उन्होंने अब तक 23 छक्के लगाए हैं.
[ad_2]
Source link