[ad_1]

क्रिस गेल. (फोटो साभार @lionsdenkxip/Twitter)
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को किंग्स इलेवन की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 99 रन बनाए. वे 1001वां छक्का लगाने के ठीक बाद आउट हो गए और गुस्से में बैट फेंक दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 10:41 PM IST
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स (KXIP vs RR) का मुकाबला हुआ. किंग्स इलेवन की ओर से क्रिस गेल ने सबसे अधिक 99 रन बनाए. उन्होंने 63 गेंद की पारी में 8 छक्के और 6 चौके जमाए. उनकी इस पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया.
41 साल के क्रिस गेल के पास इस मैच में शतक बनाने का मौका था. उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना स्कोर 99 किया. जोफ्रा आर्चर की अगली गेंद यॉर्कर थी. ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस ने यॉर्कर को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद इनसाइड एज लेकर स्टंप पर जा लगी. वे बोल्ड हो गए. इससे खफा क्रिस गेल ने गुस्से में मिडविकेट की ओर अपना बैट फेंक दिया. हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने आर्चर से हाथ भी मिलाया. नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद निकोलस पूरन ने बैट उठाकर क्रिस को वापस किया.
Chris Gayle thrown his bat after getting out on 99 in frustration, deserved a century here. What an outstanding knock it was. pic.twitter.com/xeU6vzfqGp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2020
क्रिस गेल आईपीएल 2020 में 6 मैच में 276 रन बना चुके हैं. इनमें तीन फिफ्टी शामिल है. 41 साल के क्रिस गेल का यह 410वां टी20 मैच है. उन्होंने 402 पारियों में करीब 146 के स्ट्राइक रेट से 13572 रन बनाए हैं. इनमें 22 शतक और 85 अर्धशतक शामिल हैं. गेल का सर्वोच्च स्कोर 175 रन है.
[ad_2]
Source link