[ad_1]

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स की पांचवीं हार
RCB Beat CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी फिर रही फ्लॉप, इस सीजन में मिली पांचवीं हार
- News18Hindi
- Last Updated:
October 10, 2020, 11:59 PM IST
चेन्नई हुई चित, बैंगलोर सुपरहिट
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में डुप्लेसी वॉशिंगटन सुंदर को अपना विकेट दे बैठे, उन्होंने महज 8 रन बनाए. यही हाल शेन वॉटसन का भी हुआ, वो 18 गेंदों में 14 ही रन बना सके. धीमी शुरुआत को और धीमा बनाने का काम रायडू और जगदीशन ने किया. दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी तो हुई लेकिन इसके लिए दोनों ने 52 गेंद खेल ली. बस यहीं से जरूरी रन रेट बढ़ता गया और मैच चेन्नई के हाथों से निकल गया.
बैंगलोर के गेंदबाजों का जलवाबैंगलोर के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को जरा भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. क्रिस मौरिस 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट ले गए. नवदीप सैनी ने विकेट नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च किये. वॉशिंगटन सुंदर हमेशा की तरह 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट ले गए. उडाना और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.
IPL 2020: 18 गेंद में कैसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने छीन ली किंग्स XI पंजाब से जीत?
PL 2020: नए लुक में नजर आए धोनी, फैन्स बोले- नए हेयरकट के साथ CSK जीते
कोहली बने जीत के हीरो
इससे पहले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. विराट कोहली ने 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए. अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. देवदत्त पड्डिकल ने भी 33 रनों की पारी खेली. दुबे ने भी 14 गेंदों पर नाबाद 22 रनों का योगदान दिया.
[ad_2]
Source link