[ad_1]

IPL 2020: एमएस धोनी पर अजय जडेजा ने कह दी बड़ी बात
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले 3 में से 2 मैच गंवाए हैं, इसकी एक वजह एमएस धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग ऑर्डर को भी माना जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 3:58 PM IST
जडेजा ने धोनी पर दिया बड़ा बयान
अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘धोनी बहुत पीछे खेल रहे हैं और कोई लड़ाई पीछे से नहीं लड़ी जाती. हर जंग को आगे से लड़ा जाता है. आगे से जो लड़ता है उसमें आपके जीतने के आसार होते हैं.’ जडेजा आगे बोले, ‘अगर आपके पास सिपाही अच्छे हैं तो भी चलो मान लें आप पीछे से आकर खेल सकते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं है.’
अजय जडेजा बोले, ‘धोनी जब भारत के लिए खेलते थे तो वो एक कप्तान के तौर पर देखे जाते थे, लेकिन चेन्नई में वो कप्तान के साथ-साथ एक बल्लेबाज भी हैं, जिनके छक्के-चौकों के चेन्नई के फैंस दीवाने हैं. अब मान लीजिये अगर मैंने अपने बच्चे को बताया है कि सबको धोनी की तरह क्रिकेट खेलना चाहिए जो हालात के मुताबिक खेलता है और अगर उसने ये दो आखिरी मैच देखे हैं तो उसे कुछ और ही लगेगा.’IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार दूसरा मैच हारने के बाद उठी रैना को वापस बुलाने की मांग
धोनी ने दिये हैं बदलाव के संकेत
बता दें एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद खुद ये माना कि चेन्नई सुपरकिंग्स की रणनीति और बल्लेबाजी में बदलाव की जरूरत है. चेन्नई सुपरकिंग्स को अब अगला मैच 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. इस दौरान धोनी अपनी टीम की कमजोरियों पर काम कर एक नए बैटिंग ऑर्डर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
[ad_2]
Source link