[ad_1]

देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2020 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ. इसमें ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने महज 30 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 9:07 PM IST
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ. अबूधाबी में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बैंगलोर की टीम ने एरॉन फिंच की जगह फिलिप जोशुआ को ओपनिंग के लिए उतारा. जोशुआ ने इनफॉर्म ओपनर देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत की.
देवदत्त पडिक्कल और फिलिप जोशुआ ने 7.5 ओवर में 71 रन जोड़कर आरसीबी को बेहतरीन शुरुआत दी. इस स्कोर पर फिलिप जोशुआ आउट हो गए. लेकिन पडिक्कल दूसरे छोर पर डटे रहे. उन्होंने महज 30 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया. वे 45 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए. देवदत्त ने अपनी पारी में 12 चौके व एक छक्का जमाया.
A solid 50-run partnership comes up between @devdpd07 & Josh Philippe.At the end of the powerplay #RCB are 54/0Live – https://t.co/XWqNw97Zzc #Dream11IPL pic.twitter.com/hBAgeDwqZr
— IndianPremierLeague (@IPL) October 28, 2020
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2020 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में पावरप्ले में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं. वे आईपीएल 2020 में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पावरप्ले में 125 के अधिक स्टा्रइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए हैं. पावरप्ले में ओवरऑल सबसे अधिक रन के मामले में केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल से आगे हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट में पीछे हैं. राहुल ने पावरप्ले में 124.75 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं.
[ad_2]
Source link