[ad_1]
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. कप्तान लोकेश राहुल (74) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (56) ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी. पारी के 18वें ओवर तक विजेता दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी जीती हुई बाजी महज 2 रनों से गंवा दी.
मैक्सवेल से पहले दो मैच खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह को भेज की बड़ी गलती
प्रसिद्ध कृष्णा ने 15वें ओवर में शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर मयंक अग्रवाल की पारी को खत्म किया. उन्होंने 39 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 56 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए. पूरन ने सिर्फ 16 रन बनाए. पूरन के आउट होने के बाद पंजाब ने बड़ी गलती की और 10.75 करोड़ रुपये के बड़े खिलाड़ी को ना भेजकर इस अहम मौके पर प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल 2020 में यह दूसरा मैच ही था. इससे पहले 2019 में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था. बेहद कम अनुभवी प्रभसिमरन सिंह ने 7 गेंदों में मात्र 4 रन बनाए और आउट हो गए.IPL 2020: 18 गेंद में कैसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने छीन ली किंग्स XI पंजाब से जीत?
10.75 करोड़ रुपये वाले ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो लगातार जारी
18.4 ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन की राह दिखाई और अब बल्लेबाजी करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए. इसके बाद 18.6 ओवर में 74 रन की पारी खेलकर केएल राहुल भी आउट हो गए. इसके बाद जीत का दारोमदार ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर था, लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 10) की मौजूदगी के बाद भी सुनील ने इस ओवर में सिर्फ 11 रन दिए. मैक्सवेल ने आईपीएल के सीजन में अबतक 14.50 की औसत से मात्र 58 रन बनाए हैं.
कुंबले-राहुल के फैसलों की हो रही है जमकर आलोचना
किंग्स इलेवन पंजाब की इस हार के बाद केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले की जमकर आलोचना हो रही है.आईपीएल 2020 में लगातार मिल रही हार के बाद राहुल और कुंबले की रणनीति पर सवाल उठने लगे. मैक्सवेल से पहले प्रभसिमरन को भेजने के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है, लेकिन यह पहला मौका नहीं हैं जब ऐसे गलत फैसले लिए गए हैं. इससे पहले भी टीम गलती करती रही है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर स्पिनर से फिंकवाया
किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में राहुल ने आखिरी ओवर में स्पिनर कृष्णप्पा गौतम से गेंदबाजी करवाई थी. आखिरी ओवरों में मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे. इन दोनों ने मिलकर आखिरी ओवर में 25 रन बनाए थे. इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था, ”मोहम्मद शमी भारत के बहुत बढ़िया डेथ ओवर गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन टीम ने 20वां ओवर ऑफ स्पिनर गौतम से फिंकवाया. जबकि 20वां ओवर आप सुनील नरेन, अश्विन या हरभजन जैसे गेंदबाजों से भी नहीं फिंकवा सकते. ऐसे में आप गौतम से 20वां ओवर कैसे फिंकवा सकते हैं?”
सुपर ओवर में मयंक की जगह पूरन को भेजने पर भी उठे थे सवाल
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला था. सुपर ओवर में पंजाब की तरफ से केएल राहुल और निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. इस मैच में मयंक ने 60 गेंदों में 89 रन की पारी खेली थी. वहीं, पूरन 3 गेंद खेलकर 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. मयंक पूरी फॉर्म में थे, बावजूद इसके राहुल, पूरन के साथ सुपर ओवर में उतरे. दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने गेंदबाजी की. पूरन एक गेंद खेलकर बिना रन बनाए आउट हुए. पंजाब को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.
[ad_2]
Source link