[ad_1]

बेन स्टोक्स की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पर उनका नाम गलत प्रिंट हो गया है.
इंग्लिश ऑल राउंडर का नाम गलती से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जगह स्कोक्स प्रिंट हो गया. बहुत से टि्वटर यूजर्स ने इस गलती की तरफ ध्यान दिलाया. यूजर्स ने स्टोक्स की स्पेलिंग गलत लिखने पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को जमकर ट्रोल भी किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 14, 2020, 12:09 PM IST
एक दिलचस्प बात यह रही कि इंग्लिश ऑल राउंडर का नाम गलती से बेन स्टोक्स की जगह स्कोक्स प्रिंट हो गया. बहुत से टि्वटर यूजर्स ने इस गलती की तरफ ध्यान दिलाया. इस मैच स्टोक्स के आउट होने का कारण फैन्स ने उनकी जर्सी पर उनके नाम की गलत स्पेलिंग को भी बताया. इसके साथ ही यूजर्स ने स्टोक्स की स्पेलिंग गलत लिखने पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को जमकर ट्रोल भी किया.
IPL 2020: क्या धोनी के गुस्से के कारण अंपायर ने बदला फैसला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इंग्लैंड के एक क्रिकेट फैन क्लब बर्मी आर्मी ने स्टोक्स की गलत नाम की जर्सी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जाहिर तौर पर यह खिलाड़ी गेंद को मारता है. राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल टि्वटर पेज से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया, जिस पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
Apparently this lad can knock a ball about. Sign him up @englandcricket #SkokesyForEngland pic.twitter.com/IpXxpqB1eP
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) October 12, 2020
Ben Stokes, if he was part of @EASPORTS Cricket ’07. #HallaBol | @benstokes38 pic.twitter.com/2wfCGF38g2
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 12, 2020
बता दें कि 29 वर्षीय ऑल राउंडर पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहा है. 2017 में आईपीएल के पहले सीजन में वह राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के स्टार थे. अपनी मैच विनिंग परफॉर्मेंस के कारण वह ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे, लेकिन इसके बाद के दो सीजन औसत रहे.IPL 2020: एक ही गेंद पर ‘दो बार आउट’ हुए राशिद खान, देखिए मजेदार VIDEOस्टीव स्मिथ के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अब तक 7 मैचों में से चार में हार चुकी है और उन्हें तीन जीत नसीब हुई हैं. टीम के प्वॉइंट 6 और नेट रन रेट -0.872 है. अंकतालिका में राजस्थान सातवें स्थान पर है. टीम का अगला मैच आज दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच से पहले बेन स्टोक्स ने टीम के साथ अपनी ट्रेनिंग की.
If you’ve missed Ben, this one’s unmissable. #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 | @benstokes38 pic.twitter.com/FqjxZG70n8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 13, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में मिली रोमांचक जीत से प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीद बची हुई है. टीम को यह उम्मीद है कि चैंपियन ऑल राउंडर के दम पर टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
[ad_2]
Source link