[ad_1]

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को हराया
153 रनों की चुनौती को दिल्ली (Delhi Capitals) ने आसानी से किया हासिल. शिखर धवन और रहाणे ने लगाए अर्धशतक
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 11:08 PM IST
बैंगलोर को दिल्ली ने हराया
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहाणे और धवन रहे. रहाणे ने 46 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. धवन ने भी 54 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 88 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 गेंद पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया. बैंगलोर की ओर से देवदत्त पड्डिकल ने 50 और डिविलियर्स ने 35 रनों की पारी खेली.
दिल्ली की बल्लेबाजीलक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली की टीम ने दूसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ (09) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया. सलामी बल्लेबाज धवन शानदार लय में दिखे. उन्होंने क्रिस मौरिस पर तीन चौके जड़ने के बाद सिराज पर भी चौका मारा. रहाणे ने भी वाशिंगटन सुंदर का स्वागत चौके के साथ किया और फिर इसुरू उदाना पर दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाए. धवन और रहाणे ने बीच के ओवरों में भी रन गति कम नहीं होने दी और 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 81 रन तक पहुंचाया. धवन ने उदाना पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
रहाणे ने भी इस बीच उदाना पर चौका और शाहबाज अहमद (26 रन पर दो विकेट) पर छक्का जड़ा. शाहबाज ने हालांकि धवन को शार्ट फाइन लेग पर सुंदर के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 41 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे. रहाणे ने शाहबाज की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 32 रन की दरकार थी. शाहबाज ने इसके बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (07) को पवेलियन भेजा जबकि सुंदर ने रहाणे की पारी का अंत किया. रहाणे ने 45 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. दिल्ली को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी. मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 10) ने सिराज पर छक्का जड़ा जबकि ऋषभ पंत (नाबाद आठ) ने उन पर चौके के साथ टीम को जीत दिलाई.
बैंगलोर की सुस्त बल्लेबाजी
इससे पहले अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गेंदबाजों ने जोश फिलिप और पड्डिकल की सलामी जोड़ी को खुलकर नहीं खेलने दिया. पारी का पहला चौका डेनियल सैम्स के तीसरे ओवर में फिलिप ने मारा जबकि अगले ओवर में पड्डिकल ने भी नॉर्खिया पर चौका जड़ा. अनुभवी तेज गेंदबाज रबाडा ने पांचवें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर फिलिप को कवर्स में पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 12 रन बनाए. टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाए.
पावर प्ले के बाद अश्विन और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने बैंगलोर की टीम पर शिकंजा कसा. पावर प्ले के बाद टीम चार ओवर में एक ही चौका जड़ा सकी और लगातार बढ़ते दबाव के बीच 10वें ओवर में कोहली का धैर्य जवाब दे गया. कोहली ने अक्षर की गेंद को हवा में खेला लेकिन लांग आन पर नॉर्खिया ने बेहद आसान कैच टपका दिया. कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए रबादा पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और अक्षर की गेंद पर भी छह रन बटोरे.
कोहली हालांकि अश्विन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट बाउंड्री पर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे जिससे पड्डिकल के साथ उनकी 57 रन की साझेदारी का अंत हुआ. कोहली ने 24 गेंद में दो चौके और एक छक्का मारा.
पड्डिकल और डिविलियर्स ने दिखाया रंग
पड्डिकल ने नॉर्खिया पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक बनाया.
डिविलियर्स ने नॉर्खिया पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पड्डिकल को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे. नॉर्खिया ने इसी ओवर में क्रिस मौरिस (00) को भी विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. डिविलियर्स ने 18वें ओवर में सैम्स पर चौका मारा जबकि शिवम दुबे ने भी इस तेज गेंदबाज पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया. डिविलियर्स ने रबादा पर छक्का जड़ा लेकिन दुबे (17) ने चौका मारने के बाद बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा दिया. डिविलियर्स भी पारी के अंतिम ओवर में रन आउट हो गए. उन्होंने 21 गेंद में दो छक्कों और एक चौका मारा. इसुरू उदाना (04) ने नॉर्खिया पर चौके के साथ टीम के 150 रन पूरे किए लेकिन अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए.
[ad_2]
Source link