[ad_1]

कई लोग ट्विटर पर गावस्कर का समर्थन भी कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर फैंस गावस्कर की क्लास लगा रहे हैं.
IPL 2020: विराट कोहली पंजाब के खिलाफ फील्डिंग से लेकर कप्तानी और फिर बैंटिग हर मोर्चे पर फ्लॉप रहे. उन्होंने केएल राहुल के दो अहम कैच ड्रॉप किए. लेकिन गावस्कर के कमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 12:05 PM IST
क्या कहा गावस्कर ने
सुनील गावस्कर ने विराट पर अपने कमेंट से हर किसी को हैरान कर दिया. हिंदी में कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने विराट के खराब फॉर्म पर कहा, ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है.’ बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विराट का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते दिखे थे. शायद गावस्कर का कमेंट इसी वीडियो की ओर इशारा करता है. लेकिन गावस्कर के इस टिप्पणी से फैंस भड़क गए हैं. कई लोग उनके इस कमेंट को विराट और अनुष्का पर पर्सन अटैक मान रहे हैं. साथ ही कई लोग इस कमेंट को डबल मीनिंग भी कह रहे हैं.
Remove him from commentary @BCCI https://t.co/EnWEDSgxbf
— . (@imvk__) September 24, 2020
Gavaskar sahab saying : “Inhone lockdown me to bas Anushka ki gendon ki practice ki hai”
😭😭😭😭😭😭😭— Mateo Madridista (@Don_Mateo13) September 24, 2020
क्यों किया पर्सनल कमेंटकई लोग ट्विटर पर गावस्कर का समर्थन भी कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर फैंस गावस्कर की क्लास लगा रहे हैं. लोग कह रहे हैं. उन्हें किसी के खराब प्रदर्शन के बाद पत्नी को नहीं जिम्मेदार ठहराना चाहिए.
Do not fcking give excuses for that statement. Even if he was referencing that video of him and Anushka, you can fcking see another man there who was Anushka’s cricket training coach for Jhulan
— S | fan account (@brandonfIynn) September 24, 2020
Gavaskar sir have u now completely lost it or something? A senior cricketer saying such stuff about anyone let alone ICTs captain. Man u lost all the respect we had for you.
— Riya⁷ (@sassy_me22) September 24, 2020
विराट का खराब प्रदर्शन
बता दें कि विराट कोहली पंजाब के खिलाफ फील्डिंग से लेकर कप्तानी और फिर बैंटिग हर मोर्चे पर फ्लॉप रहे. उन्होंने केएल राहुल के दो अहम कैच ड्रॉप किए. राहुल का पहला कैच विराट ने उस वक्त छोड़ा जब वो 83 पर बैटिंग कर रहे थे. जबकि दूसरा कैच उन्होंने 89 के स्कोर पर छोड़ा. इसके अलावा बैटिंग के दौरान वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए, जवाब में बैंगलोर की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान विराट से लेकर टीम के सारे स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हो गए.
[ad_2]
Source link