[ad_1]

IPL 2020: संदीप शर्मा ने फिर लिया विराट कोहली का विकेट
RCB Vs SRH: संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने हमेशा विराट कोहली को अपनी गेंदों से परेशान किया है, शनिवार को भी वो आरसीबी के कप्तान का विकेट ले उड़े
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 9:45 PM IST
संदीप शर्मा ने लिया विराट कोहली का विकेट
बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पावरप्ले में गेंदबाजी करने का जिम्मा एक बार फिर संदीप शर्मा को दिया. इस गेंदबाज ने अपनी टीम को बिलकुल भी निराश नहीं किया. तीसरे ओवर में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने देवदत्त पड्डिकल को जबर्दस्त गेंद पर बोल्ड किया और फिर पांचवें ओवर में उन्होंने आरसीबी के सबसे बड़े विकेट का पतन किया. संदीप शर्मा ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली का विकेट लिया. विराट ने संदीप की गेंद पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन काफी आगे खड़े केन विलियमसन ने उनका जबर्दस्त कैच लपक लिया.
IPL 2020: मुंबई इंडियंस का 5वीं बार आईपीएल जीतना तय? दिल्ली पर जीत से बना गजब संयोग!7वीं बार विराट को किया आउट
बता दें विराट कोहली को संदीप शर्मा ने सातवीं बार आउट किया है. वो आईपीएल में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले आशीष नेहरा के नाम ये रिकॉर्ड था. संदीप शर्मा ने विराट कोहली का विकेट लेते ही एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वो पावरप्ले में 50 विकेट लेने वाले महज दूसरे गेंदबाज बन गए. संदीप शर्मा ने पावरप्ले में अबतक 51 विकेट झटके हैं, उनसे आगे अब सिर्फ जहीर खान हैं, जिन्होंने पहले 6 ओवर में 52 विकेट झटके हैं. संदीप शर्मा के नाम 89 मैचों में 105 आईपीएल विकेट हैं लेकिन इसके बावजूद उनके नाम की ज्यादा चर्चा नहीं होती. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ये बात कही. पठान ने कहा कि संदीप शर्मा के नाम आईपीएल में 100 से ज्यादा विकेट हैं और उन्होंने विराट कोहली जैसे धुरंधर को सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है लेकिन फिर भी उनके नाम पर कोई चर्चा तक नहीं करता. खैर संदीप शर्मा के बारे में कोई बात करे या ना करे लेकिन उनका प्रदर्शन जरूर खुद उनके टैलेंट को बयां करता है.
[ad_2]
Source link