[ad_1]

मिचेल मार्श का सीजन में खेलना अब हो गया है मुश्किल
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को पहले मुकाबले में पैर में काफी गंभीर चोट लगी थी
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 1:43 PM IST
टीम ने अभी नहीं दिया आधिकारिक बयान
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिये खेलते हुए मार्श को पांचवें ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गेंद दी थी लेकिन वह चार ही गेंद डाल सके. अपने कैरियर में चोटों का शिकार रहे मार्श की एड़ी में चोट लग गई जब वह आरोन फिंच का एक शॉट बचाने की कोशिश कर रहे थे. टीम के एक सूत्र ने बताया ,‘यह गंभीर चोट लग रही है. पता नहीं अब वह खेल भी सकेगा या नहीं.’ टीम ने अभी तक उनकी चोट के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है .
गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे मार्शमैच के दौरान मार्श चौथा ओवर करने आए थे. हालांकि वह केवल चार गेंद ही फेंक सके. दरअसल अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही आरोन फिंच का ड्राइव रोकने के चक्कर में उनका पैर मुड़ गया था. इसके बावजूद उन्होंने दो और गेंद फेंकी, लेकिन इसके बाद वो गेंदबाजी नहीं कर सकेय इसके बाद मार्श 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और नजर आया कि वो कितने दर्द में थे. दूसरी ही गेंद पर वह आउट हो गए. मैदान से बाहर जाने के लिए भी उन्हें फीजियो की मदद लेने पड़ी.
[ad_2]
Source link