[ad_1]
मैच के बाद धोनी ने टीम में कम बदलाव और युवाओं को ज्यादा मौके नहीं देने के बारे में भी अपनी राय रखी. युवाओं को कम मौके देने के बारे में उन्होंने कहा, ”यह सही है कि हमने इस बार (युवाओं को) उतने मौके नहीं दिए. ऐसा भी हो सकता है कि हमें अपने युवाओं में जुनून न दिखाई दिया हो. हम आगे उन्हें मौका दे सकते हैं और वे बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं.”
‘मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं’
धोनी ने लगातार हार के बावजूद टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं करने के बारे में कहा, ”आप बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहते, क्योंकि तीन-चार-पांच मैचों में आप किसी चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं होते है. मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं.” धोनी ने मैच के बाद कहा, ”परिणाम हमेशा आपके अनुकूल नहीं होता है. हमें देखना होगा कि क्या प्रक्रिया गलत थी. परिणाम इस प्रक्रिया का नतीजा होता है. यही सच्चाई है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखते हो तो परिणाम को लेकर बेवजह का दबाव टीम पर नहीं पड़ता है. हम इससे निबटने का प्रयास कर रहे हैं.”IPL 2020: फिर सबसे निचले पायदान पर पहुंची CSK, प्लेऑफ की राह होगी मुश्किल
… इसलिए तेज गेंदबाजों से अधिक ओवर करवाए धोनी ने
धोनी ने पहले नौ ओवरों में ही दीपक चाहर (18 रन देकर दो) और जोश हेजलवुड (19 रन देकर एक) का कोटा पूरा करवा दिया था. उन्होंने कहा कि पहली पारी की तरह स्पिनरों को दूसरी पारी में अधिक मदद नहीं मिल रही थी. धोनी ने कहा, ”तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी. इसलिए मैंने यह देखने के लिए कि गेंद कितना रुककर बल्ले पर आ रही बीच में एक ओवर (रविंद्र) जडेजा को दिया. यह पहली पारी की तरह नहीं था, इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों से अधिक ओवर करवाए. मुझे नहीं लगता कि स्पिनरों को बहुत मदद मिल रही थी.”
स्टीव स्मिथ बोले- बल्लेबाजी आसान नहीं थी
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी, लेकिन बटलर की पारी ने उन पर से दबाव हटाया. स्मिथ ने कहा, ”गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी. बल्लेबाजी आसान नहीं थी. यह अजीब मैच था, लेकिन अच्छा है कि हमने इसमें जीत हासिल की. बटलर की पारी ने मुझ पर से दबाव हटाया. यह वास्तव में मुश्किल विकेट पर शानदार पारी थी.” तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि उसके दोनों स्पिनरों श्रेयस गोपाल (14 रन देकर एक) और राहुल तेवतिया (18 रन देकर एक) ने मिलाकर आठ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए और चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा.
IPL 2020: MS धोनी के रनआउट होने का अंदाज उनके खेल के ‘बीस से उन्नीस’ होने की कहानी है…
स्मिथ ने श्रेयस और तेवतिया की तारीफ की
स्मिथ ने कहा, ”मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और स्पिनरों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. श्रेयस पिछले दो वर्षों से हमारे लिए शानदार भूमिका निभा रहा है. तेवतिया चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फील्डिंग अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है.” जोस बटलर को उनकी नाबाद 70 रन की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा कि वह क्रीज पर सहज महसूस कर रहे थे.
जोस बटलर बोले- आज जीतना अच्छा लगा
बटलर ने कहा, ”हमने पिछले दो मैच अपने हाथ से जाने दिए थे, इसलिए आज जीतना अच्छा लगा. मैं पिछले मैच की तुलना में क्रीज पर अधिक सहज महसूस कर रहा था. यह बहुत अच्छा अहसास है. टी-20 क्रिकेट में खराब फॉर्म के लिए आप खुद जिम्मेदार होते हो, क्योंकि आप बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करते हो. आप को स्वयं पर विश्वास करना होता है.” बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर उतरने के बारे में उन्होंने कहा, ”अगर हम जीत रहे हैं तो यह अच्छा है. टीम मुझे जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे, मैं उसमें खुश हूं ”
[ad_2]
Source link